सिसई व घाघरा में दिखा चक्रवाती तूफान रेमल का असर

बारिश व आंधी से कई घरों की छत उड़ी, पेड़ गिरने से घंटों जाम रही सड़क, बाधित रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:24 PM

गुमला.

गुमला के सिसई व घाघरा प्रखंड में चक्रवाती तूफान रेमल का असर देखने को मिला. तेज आंधी के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं से कई घरों की छत उड़ गयी. रास्ते पर पेड़ गिरने से घंटों सड़क जाम रही. सिसई में बिजली बाधित रही. बता दें कि सिसई प्रखंड में मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ आयी तेज आंधी तूफान ने तबाही मचायी है. इसका असर प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में अधिक था. कई लोगों का आशियाना उजड़ गया. छोटे बड़े कई पेड़ उखड़ कर गिर गये. हालांकि आंधी महज देर तक रही, फिर भी लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खुले स्थान के आदमी व पशु हवा की तेज से अपने स्थान पर टिक नहीं पा रहे थे. राहगीरों को हवा हिला दे रही थी. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गयी थी. कई वाहन चालकों ने सुरक्षित स्थान पर गाड़ी खड़ी कर खुद भी सुरक्षित स्थान पर आश्रय लिये थे. पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के पोल भी गिर गये हैं.

इनके घरों को हुआ नुकसान:

पुसो गढ़वाली के रामप्रसाद महतो, बसंत महतो, मदिया उरांव, गुटवा गांव का प्रवीण उरांव, रंथू गोप समेत निजमा, बघराइटोली, गुटवा, कुलकुपी, लरंगो, भुरसो, छरदा समेत कई गांव के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version