14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर में छपी समाचार का असर, मजदूर कृष्णा महली के शव को गुमला लाने की प्रक्रिया शुरू

प्रभात खबर में छपी समाचार का असर हुआ है. झारखंड राज्य के दो मंत्रियों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो व श्रम विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मामले में संज्ञान लिया है.

प्रभात खबर में छपी समाचार का असर हुआ है. झारखंड राज्य के दो मंत्रियों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो व श्रम विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मामले में संज्ञान लिया है. मंत्रियों के संज्ञान लेने के बाद तमिलनाडु राज्य के त्रिपुरा में मरे मजदूर कृष्णा महली के शव को गुमला लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

कृष्णा महली की मौत के बाद परिजनों ने सरकार से शव लाने की मांग प्रभात खबर के माध्यम से रखी. इसके बाद समाज सेवी सुनील महतो ने प्रभात खबर में छपी समाचार को मंत्री जगरनाथ महतो को ट्वीट किया. जगरनाथ महतो ने मामले में तुरंत संज्ञान में लिया. उन्होंने मंत्री सत्यानंद भोक्ता को मामले की जानकारी देते हुए तमिलनाडु से कृष्णा महली के शव को लाने की पहल करने को कहा.

इसके बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को निर्देश देते हुए शव को गुमला लाने के लिए कहा. मंत्री ने कहा कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इधर, गुमला जिला के श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि मृतक कृष्णा के शव को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. त्रिपुरा में जिस कंपनी में कृष्णा महली काम कर रहा था. उस कंपनी के मालिक से श्रम अधीक्षक ने फोन पर बात की.

शव का पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही कंपनी ने एक गाड़ी की व्यवस्था की है. मृतक कृष्णा के शव को एंबुलेंस के माध्यम से उसके तीन दोस्त त्रिपुरा से लेकर गुमला के लिए रवाना होंगे. श्रम अधीक्षक ने कहा है कि प्रभात खबर की पहल के बाद हमलोग शव लाने की प्रक्रिया शुरू किये हैं. यहां बता दें कि गुमला प्रखंड के चरकाटांगर जामटोली के गरीब मजदूर कृष्णा महली मजदूरी करने त्रिपुरा गया हुआ था. जहां बाथरूम से उसका शव गुरुवार को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें