प्रभात खबर का असर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बीमार महिला की मदद का दिया आदेश
प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने बीमार जनजाति महिला की मदद करने का निर्देश गुमला उपायुक्त को दिया है.
प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने बीमार जनजाति महिला की मदद करने का निर्देश गुमला उपायुक्त को दिया है. मंत्री ने कहा है कि महिला के उचित इलाज की व्यवस्था की जाये.
यहां बता दें कि डुमरी प्रखंड की उदनी पंचायत के कादो झरिया गांव की आदिम जनजाति महिला ललिता कोरवाइन (40) डेढ़ माह से बीमार है. परंतु, उसके इलाज में गरीबी बाधक बनी हुई है. बीमार पत्नी को इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के लिए पति के पास पैसा नहीं है. पीड़िता के पति विरेंद्र कोरवा ने गरीबी और पैसे की कमी के कारण पत्नी का इलाज नहीं करा पाने की जानकारी दी थी. इसके बाद प्रभात खबर में समाचार छपा. जिस पर मंत्री ने संज्ञान लिया है.