गुमला के पुग्गू नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू
संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा पिछली समीक्षा बैठक के दौरान दोनों पदाधिकारियों को स्पष्ट आदेश मिला था कि पुग्गू नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाये.
गुमला: शहर से गुजरने वाली नदियों का अतिक्रमण का समाचार प्रभात खबर में छपने का असर हुआ है. उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर नगर परिषद गुमला के कार्यपालक पदाधिकारी व सदर अंचल अधिकारी की संयुक्त देखरेख में पुग्गू नदी की नापी कर इसे अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू हो रही है.सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने नगर प्रबंधकों के साथ पुग्गू नदी के आसपास के इलाकों का स्थल निरीक्षण किया.
संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा पिछली समीक्षा बैठक के दौरान दोनों पदाधिकारियों को स्पष्ट आदेश मिला था कि पुग्गू नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाये. पुग्गू नदी के किनारे अतिक्रमण कारियों को चिन्हित करने के लिए प्रथम चरण में सीमांकन कराया जाना है. संयुक्त टीम में सदर अंचल के अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अमीन के अलावा नगर परिषद के नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता तथा कर दरोगा शामिल रहेंगे. जबकि नापी टीम का समन्वय कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे.