आठवीं के छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पालकोट थाना के अंबेराडीह गांव में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:33 PM

गुमला

. पालकोट थाना के अंबेराडीह गांव में सोमवार को अपराह्न तीन बजे गोलीकांड में अंबेराडीह निवासी विपिन सिंह (15) घायल हो गया. ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते एसआइ आरसी यादव सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. विपिन सिंह को गांव के ही अभिषेक पांडेय ने उसके गुप्तांग के समीप गोली मार कर घायल कर दिया था और उसे बाइक में बैठा कर मरदा नदी के समीप छोड़ दिया था. हालांकि गोली उसके शरीर से आर-पार हो गयी है. युवक का एक्स-रे सदर अस्पताल में किया गया. बताते चले कि विपिन सिंह ज्ञान ज्योति स्कूल टैसेरा के वर्ग आठवीं का छात्र है. जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव के किशोरी पंडित की पत्नी व गोली चलाने वाले युवक की दादी लीलावती देवी का निधन होने पर ग्रामीण मरदा नदी श्मशान घाट में उसका दाह संस्कार में लगे हुए थे, तभी विपिन के कराहने की आवाज सुन कर सभी पहुंचे. इसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. घायल विपिन सिंह ने बताया कि वह अंबेराडीह स्थित बगीचा में अकेले बैठा था, तभी अचानक अभिषेक पांडेय नशे की हालत में पैदल बगीचा आया और बिना कुछ बोले पिस्टल निकाल कर गुप्तांग के समीप गोली चला दी. गोली लगने से मैं घायल हो गया. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. थोड़ी देर बाद वह बाइक लेकर आया और मुझे बाइक पर बैठा कर मरदा नदी श्मशान घाट के पास उतार कर फरार हो गया. उसने गोली क्यों मारी. इसकी जानकारी नहीं है. ज्ञात हो कि घायल विपिन सिंह की मां संतोषी देवी पालकोट थाना में चौकीदार है. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह नौ बजे अपनी डयूटी का समय होने पर पालकोट थाना गयी थी, जहां उसे अचानक उसके बेटे को गोली मारने की सूचना पर अस्पताल पहुंची है. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला युवक रांची में रहता है. उसकी दादी के निधन की सूचना पर वह गांव आया था. वह बराबर नशे की हालत में रहता है. उन्होंने बताया कि उसके बेटे का उसके साथ या उसके परिवार के साथ किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version