गुमला के एकलव्य मॉडल स्कूल की समस्या को लेकर डीसी से मिले छात्र, सुनायी परेशानी, समाधान का मिला भरोसा
jharkhand news: गुमला के बसिया स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के छात्र अपनी भविष्य को लेकर परेशान हैं. पौष्टिक भोजन के साथ पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है. इसी समस्या के समाधान के लिए यहां के 100 छात्र गुमला डीसी से मिलकर समाधान की मांग की है.
Jharkhand news: गुमला के बसिया स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. छात्रों की चिंता का मुख्य कारण है विद्यालय में छात्रों को भोजन कम मिलना. भोजन कम मिलने के कारण छात्रों का पेट नहीं भरता है. इसके कारण छात्र पानी पीकर पेट भरते हैं. साथ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों को सही से पढ़ाया भी नहीं जा रहा है. छात्र यदि शिक्षक से किसी प्रकार का प्रश्न पूछ लेते हैं, तो शिक्षक छात्र को डांटकर चुप करा देते हैं.
इसी समस्या के समाधान को लेकर छात्र डीसी शिशिर कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचे. हालांकि, जब छात्र डीसी से मिलने पहुंचे थे उस समय डीसी एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंस में थे. वीडियो कांफ्रेंस से डीसी निकले, तो छात्र उनके पास पहुंचे. डीसी ने सभी छात्रों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर उनकी बातों को सुना और समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.
आलू की सब्जी
अपनी मांग को लेकर लगभग 100 छात्र मंगलवार को बसिया से गुमला पहुंचे थे. बता दें कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में रांची, गुमला, लातेहार, बोकारो, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र अध्ययनरत हैं. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में अध्यापक की उपस्थिति तो रहती है, लेकिन कुछ शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहकर भी कक्षा में उपस्थित नहीं रहते हैं. शिक्षक कक्षा में पढ़ाने आते हैं. लेकिन, उनकी पढ़ाई समझ में नहीं आती है.
छात्रों ने कहा कि शिक्षक से यदि किसी प्रकार का प्रश्न करते हैं, तो शिक्षक द्वारा उस प्रश्न का उत्तर देने के बजाये हमें ही डांटकर बैठा दिया जाता है. जिससे हमारे परीक्षा परिणाम पर प्रभाव पड़ता है. विद्यालय में भोजन भी काफी कम मात्रा में मिलता है. हमें पानी पीकर पेट भरना पड़ता है. भोजन में सब्जी के नाम पर मात्र आलू मिलता है. उसमें हल्दी और नमक भी कम रहता है. पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिलने के कारण हमारे शारीरिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
छात्रों ने डीसी से स्कूल निरीक्षण करने की मांग की
छात्रों ने डीसी को विद्यालय के अध्यापक एवं भोजन गतिविधियों में परिवर्तन करने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है. आवेदन के माध्यम से छात्रों ने डीसी से विद्यालय आने का अनुरोध भी दिया है. छात्रों ने बताया कि डीसी यदि हमारे विद्यालय आयेंगे, तो छात्रों की स्थिति से अवगत होंगे और वहां हो रही गड़बड़ियों में सुधार करेंगे.
रिपोर्ट: जगरनाथ, गुमला.