14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में 12 साल से बेटी के इंतजार में वृद्ध दंपती, पुलिस की कार्रवाई भी शर्मसार करने वाली, मामला तक नहीं किया दर्ज

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : पुलिस के चक्कर में गरीब जनता किस प्रकार पिसाती है. इसका जीता जागता उदाहरण गुमला के डुमरी थाना में देखने को मिला. बूढ़े मां-बाप 12 साल से गायब बेटी की प्राथमिकी दर्ज कराने डुमरी थाना पहुंचे. लेकिन, डुमरी थाना ने यह कहकर प्राथमिकी दर्ज नहीं ली कि यह मामला आहतू थाना की है. गुमला जाकर प्राथमिकी दर्ज कराये. मजबूरी में पीड़ित दंपती वापस बैरंग घर लौट गया.

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : पुलिस के चक्कर में गरीब जनता किस प्रकार पिसाती है. इसका जीता जागता उदाहरण गुमला के डुमरी थाना में देखने को मिला. बूढ़े मां-बाप 12 साल से गायब बेटी की प्राथमिकी दर्ज कराने डुमरी थाना पहुंचे. लेकिन, डुमरी थाना ने यह कहकर प्राथमिकी दर्ज नहीं ली कि यह मामला आहतू थाना की है. गुमला जाकर प्राथमिकी दर्ज कराये. मजबूरी में पीड़ित दंपती वापस बैरंग घर लौट गया.

बता दें कि प्रभात खबर में सुमानी के गायब होने की खबर छपने के बाद खुद पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाना बुलाया था. लेकिन, थाना बुलाने के बाद समझाया और वापस भेज दिया. प्राथमिकी दर्ज तक नहीं की गयी. न ही किसी प्रकार का आवेदन ही थाना ने लिया जबकि डुमरी थाना से गुमला की दूरी 70 किमी है. ऊपर से पीड़ित परिवार लुचुतपाट गांव के हैं. यह गांव पहाड़ पर है. डुमरी से और 15 किमी दूर है.

परिवार गरीब भी है. रोज कमाते हैं तो खाते हैं. ऐसे में लुचुतपाट से गुमला आने जाने का खर्च, परेशानी अलग से. फिर भी डुमरी पुलिस ने इस परिवार पर हमदर्दी नहीं दिखायी. यहां बता दे कि सुमानी जब 14 साल की थी, तब मानव तस्कर उसे कहीं ले जाकर बेच दिये. 12 साल से सुमानी गायब है. अब उसकी उम्र 26 साल हो गयी है.

Also Read: Jharkhand IAS Transfer-Posting News : झारखंड में कई जिलों के बदले गये DC, आदित्य रंजन बने कोडरमा के नये DC, 31 IAS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, पढ़ें पूरी लिस्ट
थानेदार ने पीड़ित परिवार को गुमला जाने को कहा

डुमरी प्रतिनिधि के अनुसार, लुचुतपाठ की बेटी सुमानी कुमारी के 12 साल से लापता होने की शिकायत लेकर पिता सीताराम किसान व माता बुढ़ीयारो देवी डुमरी थाना पहुंचे थे. जहां पीड़ित परिवार ने थानेदार को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि यह मामला 12 साल पहले का है. लापता लड़की के परिजनों ने बताया कि जारी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के दलाल द्वारा बहला फुसलाकर कर सुमानी को कहीं ले जाया गया है. परिवार के लोगों ने दलाल से संपर्क किया, लेकिन दलाल ने सुमानी का पता नहीं बताया.

थानेदार ने लापता लड़की के परिजनों को बताया कि डुमरी थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकती हैं. यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस है. इसका गुमला के आहतू थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी. आपलोग वहां जाकर प्राथमिकी दर्ज कराये. वहां प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डुमरी थाना को मामले को देखने के लिए भेजा जायेगा. उसके बाद डुमरी थाना की ओर से कार्रवाई किया जायेगा.

डुमरी में हो सकती थी केस, लेकिन किया नहीं

खुद डुमरी थानेदार ने बताया कि डुमरी थाना में केस ले सकते थे. मगर मानव तस्करी के मामले को देखने के लिए गुमला के आहतू थाना में एक अधिकारी बैठा हुआ है. ऐसे मैं भी आवेदन लेकर आहतू थाना को बढ़ा सकता हूं. परंतु पीड़ित परिवार अगर खुद आवेदन जमा जमा करेंगे तो अच्छा होगा. अगर डुमरी थाना आवेदन पीड़ित परिवार से लेता है तो पुन: आवेदन को आहतू थाना फॉरवर्ड करना पड़ता.

Also Read: Jharkhand Transfer- Posting News : संजीव कुमार होंगे धनबाद के नये SSP, झारखंड में 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
नहीं आया मेरे पास कोई मामला : आहतू थानेदार

इस संबंध में आहतू थाना के थानेदार रवि होनहांगा ने कहा कि डुमरी से मेरे पास कोई मामला नहीं आया है. ना ही डुमरी थाना से कोई जानकारी दी गयी है. अखबार में पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि सुमानी कुमारी 12 साल से गायब है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें