गुमला चेंबर ऑफ कामर्स का चुनाव 19 सितंबर को, इन दो गुटों की बीच है सीधी टक्कर
गुमला में 19 सितंबर को चेंबर ऑफ कामर्स का चुनाव है. चुनाव को लेकर लगातार आरोप व प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. इसी गरमाये माहौल के बीच रमेश कुमार चीनी व दिनेश कुमार अग्रवाल गुट चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिये हैं.
गुमला में 19 सितंबर को चेंबर ऑफ कामर्स का चुनाव है. चुनाव को लेकर लगातार आरोप व प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. इसी गरमाये माहौल के बीच रमेश कुमार चीनी व दिनेश कुमार अग्रवाल गुट चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिये हैं. लगातार मौसम खराब रहने के बाद भी दोनों गुट के प्रत्याशी वोटरों के दरवाजे तक पहुंचकर वोट मांग रहे हैं. इधर, फर्जी वोटर बनाने का मामला सबसे ज्यादा गरम है और विपक्ष के लोग इस मुददा बनाकर चुनाव मैदान में पसीना बहा रहे हैं.
भाजपा व कांग्रेस के नेता एक गुट में
चेंबर चुनाव को कुछ लोग भाजपा व कांग्रेस का रंग देने में लगे हैं. जबकि एक गुट में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ये लोग संयुक्त रूप से मिलकर चुनाव प्रचार करने के साथ वोटरों को भी रिझाने में लगे हुए हैं.
वहीं मिशन बदलाव के भूषण भगत ने चेंबर चुनाव को लेकर कहा है कि उसी गुट को वोटर साथ दें. जो जनता के लिए हर समय लड़ते रहते हैं. जनता के लिए काम करने वाला उम्मीदवार के अध्यक्ष बनने से ही गुमला का भला होगा. क्योंकि जो खुलकर जनता व व्यापारी के लिए बोलता है. उसके अध्यक्ष बनने से शहर की ज्वलंत समस्या भी दूर होगी.