बसिया.
बिजली कर्मियों की लापरवाही से शुक्रवार को फिर एक दैनिक कर्मी घायल हो गया. कुरकुरा के टाटी गांव निवासी श्याम सागर लोहरा (35) विद्युत सबस्टेशन कामडारा के अधीन दैनिक मजदूरी पर बिजली मिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार की सुबह उसे मोरहाटोली इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप लाइन खराब होने की सूचना दी गयी और वह उसे ठीक करने घटनास्थल पर जा पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली पोल पर चढ़ने से पहले श्याम सागर लोहरा ने कामडारा पावर हाउस के लाइनमैन को फोन कर शट डाउन लेने को कहा. शट डाउन होते वह पोल पर चढ़ा और अभी बिजली के नंगे तारों की रिपेयरिंग कर ही रहा था कि ग्रिड से अचानक लाइन चालू कर दी गयी. लाइन चालू होते बिजली मिस्त्री बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गया. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में उसे बसिया स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार बिजली करंट की चपेट में आने से उसके दोनों पैर व हाथ बुरी तरह से झुलस गया है. ज्ञात हो कि लगभग एक माह पूर्व भी पावर हाउस की लापरवाही से एक अन्य बिजली कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोबारा घटना घटने से दैनिक वेतनभोगी बिजली कर्मियों में रोष है.अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिसई.
थाना क्षेत्र के पंडरिया डांडटोली निवासी रंजीत उरांव (45) गुरुवार की शाम शराब के नशे में अपने घर में गमछा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर एसआइ कृष्णा पासवान व एसआइ आशीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को उतरवाया और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. रंजीत गुरुवार की सुबह से नशे में धुत था. नशे के कारण वह दोपहर में अपनी पत्नी व बच्चों को मारने के लिए दौड़ाने लगा, तो सभी घर से भाग गये थे. शाम को जब सभी घर लौटे, तो देखा वह घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ था.सीआरपीएफ जवान को मारा चाकू, घायल
गुमला
. सदर थाना के आनंदपुर बरिशा गांव निवासी गोविंद चीक बड़ाइक ने अपने पड़ोसी सीआरपीएफ जवान अरविंद गिद्ध के पैर में चाकू मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. गोविंद चीक बड़ाइक अपने घर में अपनी पत्नी व बच्चों को किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था. इस दौरान बच्चे घर से निकल कर भाग रहे थे, जिसे देख कर सीआरपीएफ जवान उसके घर जाकर उसे समझाकर पुन: वापस आया. इसके कुछ देर बाद गोविंद चीक बड़ाइक सीआरपीएफ जवान के घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए उसके पैर में चाकू मार कर घायल कर दिया.कीटनाशक खाने से अधेड़ की मौत
गुमला.
सदर अस्पताल गुमला में बुधवार की रात लापुंग निवासी रामचंद्र साहू (46) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया उसने लाह में छिड़काव करने वाली दवा खा ली है. सदर अस्पताल में उसका इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन किसी कारणवश परिजन उसे रिम्स नहीं ले जा सके और उसका सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. दोपहर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है