14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में हल्की बारिश में पावर कट, वजह पूछो तो विभाग के पास तरह-तरह के बहाने

आम पब्लिक किसे अपना दर्द सुनाये. लॉकडाउन है. घर से निकलना नहीं है. बिजली विभाग को फोन करने पर फोन उठाते नहीं है. अगर फोन उठा भी लिये तो हजारों बहाना तैयार रहता है. विभाग के कुछ अधिकारियों ने तो मोबाइल को कवरेज एरिया से बाहर कर लिया है. गुमला में बिजली कट रही है. यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है. इधर, एक सप्ताह से लगातार गुमला के लोगों को बिजली संकट झेलनी पड़ रही है.

गुमला : गुमला में बिजली सप्लाई सही से नहीं हो रही है. हल्की बारिश होते ही पावर कट हो जा रही है. बिजली विभाग से वजह पूछने पर विभाग के अधिकारी कई तरह का बहाना मारते हैं. बिजली कब देंगे. इसकी सही जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं रहता. इधर-उधर के फॉल्ट की बात कर घंटों तक बिजली काट रहे हैं. इधर, बिजली नहीं मिलने से गुमला के लोग परेशान हैं.

आम पब्लिक किसे अपना दर्द सुनाये. लॉकडाउन है. घर से निकलना नहीं है. बिजली विभाग को फोन करने पर फोन उठाते नहीं है. अगर फोन उठा भी लिये तो हजारों बहाना तैयार रहता है. विभाग के कुछ अधिकारियों ने तो मोबाइल को कवरेज एरिया से बाहर कर लिया है. गुमला में बिजली कट रही है. यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है. इधर, एक सप्ताह से लगातार गुमला के लोगों को बिजली संकट झेलनी पड़ रही है.

रविवार को भी बिजली आने जाने का खेल चलता रहा. प्रभात खबर ने एक कर्मचारी को फोन किया. उसने बताया कि फॉल्ट हो गया है. कुछ देर में बिजली देते हैं. आश्वासन मिलने के डेढ़ घंटे बाद बिजली मिली. फिर कुछ देर के बाद बिजली कट गयी. कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर से फोन पर बात हुई. शुरू में तो उन्होंने कहा कि फीडर से बिजली चालू है. फिर बाद में बोलते हैं कि अच्छा दिखवाते हैं. कहां से फॉल्ट है. उन्होंने यह भी कहा. थोड़ी परेशानी तो हो रही है. फिर भी देखते हैं. बिजली संकट होने नहीं देंगे.

गुमला : चेंबर ने सरकार को ट्वीट किया

चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा है कि गुमला में इन दिनों विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. हल्की सी बारिश व हवा चलने से बिजली चली जा रही है. इसके बाद कई घंटों तक बिजली गायब रह रही है. जिससे आम नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों सहित स्थानीय सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को भी इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्री केशरी ने कहा कि गुमला में गहराये बिजली संकट से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार, उपायुक्त गुमला व एफजेसीसीआई रांची को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली सप्लाई में सुधार नहीं होता है तो कड़ा कदम उठाया जायेगा.

पालकोट : एक सप्ताह से बिजली नहीं :

पालकोट प्रखंड में विगत एक सप्ताह से बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत करने पर भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. बिजली नहीं रहने से बच्चों का पढ़ाई बाधित है. लोगों ने प्रखंड प्रशासन से बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है.

इधर, जलापूर्ति भी बाधित रहने से परेशानी

बिजली से लोग परेशान हैं. पानी की भी सप्लाई सुचारू नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली विभाग की तरह पेयजल विभाग के पास भी कई बहाने हैं. कभी टंकी से पूरा पानी गायब होने का बहाना रहता है तो कभी मशीन की चाभी खराब हो जाता है. चाभी तो एक महीने से खराब हो रहा है. अभी तक नहीं बन रहा है. चाभी बनता है.

तो मशीन में चाभी डालने से फिसल जाता है. कहीं पाइप लिकेज, तो कभी कर्मचारी के नहीं रहने का बहाना. गुमला के लोग इधर एक सप्ताह से सप्लाई पानी की समस्या से परेशान हैं. शिकायत करने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो रही है. पेयजल विभाग की लापरवाही इतनी ही नहीं है. कई बार तो 11 बजे विभाग पानी आपूर्ति करता है. जब लोग सोने लगते हैं. विभाग की इस लापरवाही से गुमला के लोग परेशान हैं और आक्रोशित भी हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें