हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त किया, फसल रौंदी
घर की महिला ने दो बच्चों के साथ पड़ोसी के घर में छुप कर बचायी जान
भरनो. समसेरा करंजटोली गांव निवासी भुनेश्वर उरांव उर्फ भुना के घर को हाथी ने शनिवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार भुना मेहमानी गया हुआ था. घर में उसकी पत्नी गूंजा उरांव और दो बच्चे सोये हुए थे. तभी एक हाथी वहां आ धमका और घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गूंजा उरांव किसी प्रकार अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर भागी और जान बचायी. हाथी ने मिट्टी के घर की सभी दीवार, एस्बेस्टस, धान, चौकी, कपड़े और बर्तन को बर्बाद कर दिया. वहीं महिला अपने बच्चों के साथ रात भर पड़ोसी के घर छिपकर रही. इधर शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और मशाल लेकर हाथी को जंगल में खदेड़ा. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया पति कपिल गोप भुना के घर पहुंचे. वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं हाथी ने बसुवा उरांव के खेत में लगी गन्ना और खीरा एवं बंधनू उरांव के गेहूं की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. रविवार की सुबह वनपाल राजेश कुजूर कर्मियों के साथ गांव पहुंचे और मुआवजा हेतु क्षति का आकलन किया. उन्होंने पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए तत्काल आठ हजार रुपये सहायता राशि दी. कहा कि हाथी द्वारा जितना भी नुकसान किया गया है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रभावितों को मुआवजा के रूप में दिया जायेगा. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के बीच हाथी भगाने की सामग्री का वितरण किया. मौके पर वनरक्षी आदित्य गोप, प्रवीण तिर्की, रोहित एक्का उपस्थित थे.