हाथी ने दो किसानों के घर क्षतिग्रस्त किया
शनिवार की सुबह एक जंगली हाथी ने दो किसान जस्टिन बेक और उषा बेक के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर दिया.
13 गुम 3 में ध्वस्त घर के समीप जिप सदस्य
जारी. प्रखंड के सीसी करमटोली पंचायत के कोड़ी गांव में शनिवार की सुबह एक जंगली हाथी ने दो किसान जस्टिन बेक और उषा बेक के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर दिया. पीड़ित जस्टिन बेक और उषा बेक ने बताया कि जंगली हाथी अचानक कोड़ी जंगल की ओर से निकला और सीधे बस्ती की ओर आया. हम लोगों के नजर के सामने ही हमारे घर को क्षतिग्रस्त करने लगा. जब ग्रामीण इकट्ठा हुए. तब जाकर बड़ी मशक्कत के साथ जंगली हाथी को भगाया गया. दोनों पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, वनकर्मी नवल किशोर एवं सुखदेव लकड़ा ने पीड़ित परिवार से मिलकर मुआवजे के लिए आवेदन देने की बात कही. साथ ही वन विभाग से प्राप्त फटाका और टार्च जिप सदस्य द्वारा पीड़ित परिवार को दिया गया. जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने दोनों पीड़ित परिवार को 20-20 किलो चावल और नकद पांच सौ रुपये दिया.