रायडीह में हाथी ने एक और ग्रामीण को मार डाला

रायडीह में हाथी ने एक और ग्रामीण को मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2025 7:48 PM

रायडीह (गुमला). रायडीह थाना के सुगाकाटा गांव में शनिवार को फिरला नगेसिया को कुचल कर मारने के बाद हाथी ने सिकोई डेरांगडीह स्थित बीचीपहाड़ पर महुआ चुनने गये डेरांगडीह निवासी जेम्स कुजूर (45) को भी कुचल कर मार डाला. मृत जेम्स कुजूर के बड़े भाई ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह जेम्स कुजूर गांव के कुछ लोगों के साथ महुआ चुनने जंगल में गया था. इस दौरान उनलोगों को पता चला कि सुगाकाटा गांव में हाथी फिरला नगेसिया को कुचल कर मारने के बाद गांव से सटे जंगल में है. इसके बाद गांव के लोग वापस घर लौट आये. लेकिन जेम्स शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसे खोजने के लिए निकले. काफी खोजने के बाद जेम्स कहीं नहीं मिला. रात होने से गांव के लोग जंगल नहीं गये. रविवार की सुबह में गांव वालों से मिल कर जंगल गये, तो जंगल में महुआ पेड़ से कुछ दूरी पर जेम्स का शव मिला. शव के आसपास हाथी के पांव के निशान है. ग्रामीणों ने घटना के सूचना वन विभाग व रायडीह पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रायडीह फॉरेस्ट इंचार्ज शम्मी आफताब व रायडीह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वन विभाग ने मृत जेम्स कुजूर के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिये. फॉरेस्ट इंचार्ज ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में चार लाख रुपये दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है