16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में तस्करी से पहले वन विभाग ने फिल्मी अंदाज में जब्त किए हाथी के दो दांत, दो तस्कर भेजे गए जेल

बताया जा रहा है कि गुमला जिले के सिसई प्रखंड के बसिया रोक लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी नवलकिशोर महतो इलेक्ट्रिक स्कूटी में छिपाकर दो पीस हाथी दांत गुमला से सिसई ले जा रहे थे. सिसई के बाद हाथी दांत को ओडिशा बॉर्डर तक ले जाना था. इससे पहले ही वन विभाग ने इन्हें दबोच लिया.

गुमला, दुर्जय पासवान: हाथी दांत की तस्करी के मामले में वन विभाग गुमला ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने गुमला शहर के सिसई रोड से तस्करी के लिए ले जा रहे हाथी के दो दांत बरामद किए हैं. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सिसई प्रखंड के बसिया रोक लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी नवलकिशोर महतो शामिल हैं. ओडिशा में हाथी दांत की तस्करी की योजना थी. इसके पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हाथी दांत के तस्करों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि गुमला के डीएफओ को हाथी के दांत की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी. गुमला में कार्यरत वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली थी कि हाथी की दांत की तस्करी की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया. इसके बाद फिल्मी अंदाज में हाथी के दांत के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इलेक्ट्रिक स्कूटी में छिपाकर ले जा रहे थे हाथी दांत

बताया जा रहा है कि गुमला जिले के सिसई प्रखंड के बसिया रोक लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी नवलकिशोर महतो इलेक्ट्रिक स्कूटी में छिपाकर दो पीस हाथी दांत गुमला से सिसई ले जा रहे थे. सिसई के बाद हाथी दांत को ओडिशा बॉर्डर तक ले जाना था, परंतु वन विभाग गुमला की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार शाम को दोनों को जेल भेज दिया गया. कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हाथी दांत के तस्करों को पकड़ा गया है.

Also Read: जमशेदपुर में गहराते पेयजल संकट का क्या है समाधान? झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने दिए ये सुझाव

फिल्मी अंदाज में हाथी दांत के तस्करों को पकड़ा

वन विभाग गुमला ने फिल्मी अंदाज में हाथी दांत के दोनों तस्करों को पकड़ा है. हाथी दांत के तस्कर सिसई प्रखंड के बसिया रोड लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी नवलकिशोर महतो स्कूटी में बैठकर बड़े आराम से गुमला से सिसई जा रहे थे. इन्हें भनक तक नहीं लगी कि वन विभाग की टीम इनके पीछे पड़ी हुई है. डीएफओ अहमद बेलाल अनवर के निर्देश पर वन विभाग के टीम सिसई रोड में अलग-अलग स्थानों पर सादे लिबास पर खड़ी थी.

Also Read: फौजदारी बाबा के दरबार में 55000 कांवरियों ने किया जलाभिषेक, आयुक्त ने दूसरी सोमवारी की तैयारियों का लिया जायजा

दोनों तस्कर भेजे गए जेल

गुमला जिले के सिसई प्रखंड के बसिया रोड लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी नवलकिशोर महतो जिस स्कूटी से हाथी दांत की तस्करी करने वाले थे, उस पर टीम के सदस्य नजर रखे हुए थे. स्कूटी सवार दोनों तस्कर टावर चौक से पार कर सिसई रोड के संत पात्रिक व उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर पहुंचे. तभी एक गाड़ी से वन विभाग की टीम उतरी. स्कूटी को रोका. स्कूटी की डिक्की खोली, जहां हाथी दांत मिला. दोनों तस्करों को तुरंत गाड़ी में बैठा लिया गया. इसके साथ ही स्कूटी को वन विभाग के कर्मी चलाते हुए वन विभाग पहुंचे. गिरफ्तारी दिन के करीब दो बजे हुई. इसके बाद लगातार चार घंटे तक वन विभाग की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ की. इसके बाद गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद गुमला न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

हाथी दांत की तस्करी की जारी है जांच

गुमला के डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने बताया कि हाथी के दांत की तस्करी होने की सूचना मिली थी. गुमला में कार्यरत वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली थी कि हाथी की दांत की तस्करी की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया. इसमें कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम, गुमला के प्रभारी वनपाल राजेश कुजूर सहित अन्य आठ वनकर्मी थे. टीम ने सिसई रोड गुमला से तस्करों द्वारा तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हाथी के दो दांत को बरामद किया है. इसके साथ ही तस्करी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएफओ ने बताया कि तस्करों के अनुसार हाथी दांत को ओड़िशा राज्य के बॉर्डर में अवस्थित खूंटी जिला तक ले जाना था. इसके बाद यहां से दूसरे स्थानों पर हाथी दांत को ले जाया जाता. डीएफओ ने कहा कि हाथी दांत के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हाथी दांत की तस्करी मामले में ये हैं खास बातें

हाथी दांत की तस्करी मामले में वन विभाग गुमला की बड़ी कार्रवाई

वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो से वन विभाग को मिली गुप्त सूचना

गुमला से ओडिशा में हाथी दांत की तस्करी की थी योजना

डीएफओ को हाथी के दांत की तस्करी होने की मिली थी गुप्त सूचना

हाथी के दांत के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हाथी दांत तस्कर प्रेम जायसवाल व नवलकिशोर महतो भेजे गए जेल

इलेक्ट्रिक स्कूटी में छिपाकर ले जा रहे थे हाथी दांत

फिल्मी अंदाज में वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

रेंजर जगदीश राम ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की कार्रवाई

हाथी के दांत की तस्करी होने की सूचना मिली थी. गुमला में कार्यरत वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली थी कि हाथी की दांत की तस्करी की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया. इसमें कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम, गुमला के प्रभारी वनपाल राजेश कुजूर सहित अन्य आठ वनकर्मी थे. टीम ने सिसई रोड गुमला से तस्करों द्वारा तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हाथी के दो दांत को बरामद किया है. इसके साथ ही तस्करी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अहमद बेलाल अनवर, डीएफओ, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें