गुमला के श्रीनगर गांव में हाथियों ने धान की फसल बर्बाद की

प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों के उत्पात से प्रखंडवासी परेशान हैं. दूसरी ओर वनकर्मी के लोग हाथी को भगाने के लिए किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2023 1:37 PM

सीसीकरमटोली पंचायत के श्रीनगर गांव निवासी विनय प्रताप शाहदेव के खेत में लगी धान की फसल को दो हाथियों ने शनिवार की रात खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व दो बार मेरे खेत में लगी धान की फसल को दो जंगली हाथियों ने बर्बाद किया था. इसके बाद शनिवार की रात पुन: हाथी द्वारा मेरे खेत में लगी फसल को बर्बाद कर दिया.

प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों के उत्पात से प्रखंडवासी परेशान हैं. दूसरी ओर वनकर्मी के लोग हाथी को भगाने के लिए किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा गरीब किसान भुगत रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जो भी खेत जंगल के बीच या किनारे हैं, वहां पर खेती करना आप मुश्किल हो गया है. बड़ी मेहनत के साथ हमलोग खेती-बाड़ी करते हैं और बड़े पैमाने पर पूंजी लगाते हैं. लेकिन जब फसल तैयार होती है, तो हाथी बर्बाद कर देते हैं. पीड़ित विनय प्रताप शाहदेव ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version