गुमला के जारी में हाथियों का उत्पात, दो ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया
जब्बार खान व रिजवान खान के घर को गुरुवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के कारण ग्रामीण दहशत में. पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगायी है.
जारी थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में दो जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. सिकरी गांव निवासी जब्बार खान व रिजवान खान के घर को गुरुवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं हाथी ने घर में रखे धान, चावल को खा गये. जबकि घर में रखे गोदरेज, पलंग एवं बक्सा दीवार गिरने से बर्बाद हो गया. पीड़ित रिजवान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं खाना खा रहा था.
उसी समय ग्रामीण हल्ला करने लगा कि हाथी आया है. तब मैं बाहर निकला. तब तक हाथी मेरे पास पहुंच गया. देखते ही देखते मेरे नजर के सामने मेरा घर को दो जगह पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं जब्बार खान के घर को भी चार जगह क्षतिग्रस्त कर दिया. सिकरी में जंगली हाथी प्रतिदिन आतंक मचा रहा है. हाथियों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. जिसके कारण ग्रामीण रतजग्गा करने को मजबूर हैं. पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगायी है.