चैनपुर/गुमला.
चैनपुर थाना के दतरा जंगल में हाथियों ने मतियस केरकेट्टा को पटक कर मार डाला. रविवार की रात दतरा गांव के लोग गांव में घुसे हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ रहे थे. हाथियों को खदेड़ने के दौरान मतियस अपने साथियों से बिछड़ गया. इधर, सोमवार की सुबह में गांव में अन्य लोगों को जब मतियस नहीं दिखा, तो ग्रामीण उसे खोजने के लिए निकल गये. दिनभर खोजने के बाद भी मतियस कहीं भी नहीं मिला. इधर, मंगलवार को गांव का एक व्यक्ति अपने बैलों को चराने के लिए जंगल की ओर गया था. इस दौरान उस व्यक्ति को जंगल में मतियस को मृत पाया. इसके बाद उसने इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी. जंगल में मतियस का शव होने की सूचना पर गांव के लोग जंगल की ओर दौड़े, जहां ग्रामीणों ने मतियस को मृत पाया. मतियस के शव के समीप हाथियों के पांव के निशान थे. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी. घटना की सूचना पर थानेदार कुंदन चौधरी दल-बल के साथ दतरा जंगल पंहुच मामले की जानकारी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों चैनपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है. आये दिन हाथियों द्वारा किसानों की फसल व घरों को क्षति पहुंचाया जा रहा है. गांव के बहुत से लोग हाथियों के डर से रात भर जागने को मजबूर हैं. वन विभाग भी हाथियों को खदेडे़ने में विफल साबित हो रही है.दो सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल
गुमला.
जिला अंतर्गत गुमला व बिशुनपुर में दो अलग-अलग हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के भंडरिया डांड़टोली के समीप हुई, जहां बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित बाइक से गिर कर घायल हो गये. घायलों में देवेंद्र गोप (21) व नगेंद्र गोप (20) शामिल हैं. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में देवेंद्र गोप ने बताया कि वह अपने दोस्त नागेंद्र के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर मंगलवार को घूमने के लिए भरदा गया था. भरदा से वापस लौटने के दौरान गांव पहुंचने पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वहीं दूसरी घटना बिशनपुर प्रखंड के चापीपाठ के समीप पर हुआ, जहां एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें टेंपो में सवार लोगों में सबसे अधिक चोट अंबाकोना गांव निवासी एलेन केरकेट्टा को लगी, जबकि टेंपो में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट लगी. इधर एलेन को इलाज के लिए महुआडाढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घायल ने घटना के संबंध में बताया कि टेंपो में करीब आधा दर्जन लोग सवार होकर चोरमुंडा से महुआडांड़ जाने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल
सिसई.
थाना क्षेत्र के सिसई रहमत नगर निवासी चोरी के आरोपी तनवीर अंसारी (30) को गिरफ्तार कर सिसई पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. तनवीर अंसारी के विरुद्ध 2023 में भदौली निवासी विकास कुमार साहू ने अपनी फर्नीचर दुकान से समान चोरी करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. कांड दर्ज होने के समय से आरोपी फरार चल रहा था. सोमवार की रात को गुप्त सूचना पर तनवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.ई-रिक्शा की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की मौत
गुमला.
तेलगांव पंचायत के कुंबाटोली में मंगलवार की दोपहर ई-रिक्शा की चपेट में आने से गांव के ही मंगरा उरांव की छह वर्षीय पुत्री अनुशिका कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अनुशिका अपने घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, वहीं पिंटू चीक बड़ाइक टांटीटोली से सवारी छोड़ अपनी ई-रिक्शा लेकर लौट रहा था, तभी ई-रिक्शा की चपेट में आकर अनुशिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसी ई रिक्शा में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया, जहां इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. इधर, बच्ची की मौत होने पर ग्रामीणों में रोष है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.ट्रेन की चपेट में आने से भाजपा नेता के बेटे की मौत
सिसई.
पुसो भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार महली के पुत्र आदित्य कुमार महली (21) बीते सोमवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. रेलवे कर्मियों की सूचना पर लोहरदगा मुक्तिधाम स्थित रेलवे पुल के समीप से पुलिस ने उसका शव बरामद किया था. मंगलवार को छारदा मुक्तिधाम में पिता सुमित कुमार महली ने बेटे की चिता पर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. जानकारी के अनुसार आदित्य रांची के गोसन्नर कॉलेज में बीएससी पार्ट टू का छात्र था. वह सोमवार को चार बजे के आसपास छारदा स्थित अपने घर से परिजनों को बिना कुछ बताये हुए निकला था. देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोज रहे थे. इस दौरान पिता सुमित के मोबाइल पर बेटे के मोबाइल से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उसे खोजने की जरूरत नहीं है. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद मंगलवार को ढूंढने के दौरान लोहरदगा थाना में आदित्य की शव होने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे. जहां परिजनों द्वारा मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर, आदित्य की मौत से परिजनों समेत ग्रामीण व सगे संबंधियों में शोक की लहर है. भाजपा नेता के पुत्र की आकस्मिक मौत पर पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, प्रवीण सिंह, जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री किरण बाड़ा, अमन यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, प्रवीण ओहदार, तेजनारायण सिंह, संजय महतो, चरवा उरांव, सुमेश्वर उरांव आदि ने शोक जताया है.दो बाइक की भिड़ंत से छह घायल, दो रिम्स रेफर
गुमला.
नागफेनी के समीप मंगलवार की शाम दो बाइक की भिडंत से छह लोग घायल हो गये. घायलों में लोहरदगा भंडरा वनटोली निवासी संदीप उरांव (30), अंकित उरांव (31), अजीत उरांव (24), जीत मोहन उरांव (30), चंदाली निवासी रॉबिन किंडो (25), केओ कॉलेज रोड निवासी रवि टोप्पो (26) शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रॉबिन किंडो व रवि टोप्पो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है. जानकारी के अनुसार संदीप उरांव, अंकित उरांव, अजीत उरांव, जीत मोहन उरांव चारों एक बाइक में सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे. वहीं रांची मार्ग की ओर से बाइक में रॉबिन किंडो व रवि टोप्पो आ रहे थे. इस दौरान नागफेनी के समीप दोनों बाइक की भिड़ंत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है