खूंटी के रनिया में पुलिस- नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार, कई सामान बरामद
Jharkhand News (खूंटी/रनिया) : झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला खूंटी और गुमला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरी झरियाटोली में मंगलवार की शाम पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में उग्रवादियों की ओर से लगभग 20 और पुलिस की ओर से 15 राउंड गोलियां चली है. लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ होती रही. दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग की जा रही थी.
Jharkhand News (चंदन कुमार/भूषण कांसी, खूंटी/रनिया) : झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला खूंटी और गुमला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरी झरियाटोली में मंगलवार की शाम पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में उग्रवादियों की ओर से लगभग 20 और पुलिस की ओर से 15 राउंड गोलियां चली है. लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ होती रही. दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग की जा रही थी.
मौके पर से पुलिस ने एक उग्रवादी कुलाप निवासी राम भेंगरा को गिरफ्तार की है. वहीं मौके पर से दो कट्टा, दो कारतूस, एक खोखा, पांच बाइक, तीन मोबाइल, दो पिट्ठू बैग और दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने दिया.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि डिगरी के जंगल में पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन तोपनो दस्ता के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. वे किसी बड़े उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ-94 बटालियन की दो अलग-अलग टीम गठित की गयी.
Also Read: गुमला में दिखी इंसानियत, मूकबधिर हिंदू युवती की मौत, मुस्लिम युवक ने दी मुखाग्नि
दोनों टीम डिगरी के झरिया टोली जंगल में अलग-अलग दिशा से छापामारी अभियान शुरू की. इसी दौरान पुलिस बल की टीम के साथ उग्रवादियों की भिड़ंत हो गयी. मुठभेड़ में एक उग्रवादी गिरफ्तार हुआ, वहीं अन्य भागने में सफल रहे.
एसपी श्री शेखर ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राम भेंगरा अभी पीएलएफआई में नया-नया जुड़ा है. उसके संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है. अभियान में एएसपी अभियान रमेश कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 के सहायक समादेष्टा गोपाल सिंह, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, रनिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह, पुअनि अकबर अहमद खान, संदीप कुमार, तोरपा सैट, जिला बल और सीआरपीएफ 94 के सशस्त्र बल शामिल थे.
200 मीटर की दूरी से बच निकला जोहन टोपनो
मुठभेड़ में पुलिस और उग्रवादियों का बहुत नजदीक का सामना हो गया था. जैसे ही पुलिस उग्रवादियों के करीब पहुंची संत्री के रूप में तैनात एक उग्रवादी ने पुलिस को देख लिया. वह फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग निकला. मुठभेड़ में शामिल एक पुलिस पदाधिकारी के अनुसार पीएलएफआई का एरिया कमांडर जोहन तोपनो महज 200 मीटर की दायरे से बच निकला.
घना जंगल होने का फायदा उठाकर वह अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा. पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि जंगल में एरिया कमांडर जोहन तोपनो के साथ-साथ उग्रवादी नकुल सिंह, विश्राम कोंगाड़ी, बिल्कन सहित अन्य इकठ्ठा हुए हैं. पुलिस मुठभेड़ में शामिल उग्रवादियों के नामों की पुष्टि कर रही है.
Posted By : Samir Ranjan.