शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगप परिषद ने चलाया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:02 PM

गुमला.

गुमला नगर परिषद ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान पालकोट रोड नगर परिषद कार्यालय से सिसई रोड, पोद्दार धर्मशाला, टावर चौक से मेन रोड होते जशपुर रोड तक अभियान चला. इस दौरान सब्जी वालों को अपनी दुकान पूर्व की भांति टंगरा मार्केट स्थित वेंडिंग जोन में लगाने के लिए निर्देश दिया गया. वहीं जो दुकानदार नाली पर या नाली के पार कर दुकान लगायी थी. उनलोगों को चेताया गया. साथ ही दोबारा गलत तरीके से दुकान लगाने पर जुर्माना वसूलने की बात कही गयी. नप प्रशासक दिलीप कुमार ने कहा कि बुधवार से पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. आज सभी को चेतावनी देकर छोड़ा गया है. 19 जून से जो भी अतिक्रमण करते हुए पाये गये, उन दुकानदारों से जुर्माना वसूला जायेगा. गुमला शहर में अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लग रहा है. जाम से निबटने के लिए शहर की दुकानों को व्यवस्थित करने की पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version