अपने दायित्वों को निभायें सहायक व कनीय अभियंता : डीसी

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2025 8:49 PM

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता योजनाओं का निरंतर देख-रेख करना सुनिश्चित करें और किसी भी जलमीनार के खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र उसे ठीक करना सुनिश्चित करेंगे. इससे गर्मी के मौसम में आम ग्रामीणों को पेयजल के लिए कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़. उपायुक्त ने सभी सहायक अभियंता/कनीय अभियंता को सख्ती से निर्देश दिया कि अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें, सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं करें. उपायुक्त ने कहा कि दो दिनों के अंदर खराब पड़ी जलमीनार व हैंडपंप की सूची तैयार कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें. कहा कि समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी सहायक अभियंता/कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि कल रविवार के दिन अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर वहां जलमीनार, हैंडपंप व बोरवेल की स्थिति की जांच करें. गांव व पंचायत में कहीं भी पेयजल समस्या होने पर मुखिया व जल सहिया से समन्वय स्थापित कर त्वरित काम करें. गर्मी का मौसम ध्यान में रखते हुए अपने काम में गति लायें, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़ें. उपायुक्त ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण की गयी योजनाओं के संबंध में प्रखंडवार समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर पर आ रही शिकायतों पर रिस्पॉन्स देने की बात कही. उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है, आमजन अपनी समस्या के लिए टॉल फ्री नंबर पर कॉल करते हैं, तो उसका समाधान भी समय पर किया जाये. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं संबंधित पदाधिकारी व कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है