पर्यावरण का संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी
विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम
चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में एनएसएस यूनिट वन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. जिसमें इस वर्ष की थीम प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक पर चर्चा की गयी. एनएसएस प्रोगाम पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पृथ्वी सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, बल्कि उन लाखों जीव जंतुओं के लिए भी है जो इस धरती पर रहते हैं. किंतु आज मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए इसका अत्यधिक दोहन कर चुका है. जिसकी वजह से विश्व कई वैश्विक चुनौतियां जैसे क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि का सामना कर रहा है. उन्होंने सभी छात्रों से कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने का आग्रह किया. पर्यावरण को बचाने के लिए सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बतायी. प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर ने कहा कि प्रकृति किसी बॉर्डर को नहीं मानती है. अगर कहीं एक देश में कोई प्राकृतिक समस्या आती है, तो उसका असर दूसरे देश में भी पड़ता है. इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि इस प्रकृति को हम बचायें और पूरे विश्व का कल्याण करें. डॉ पुष्पलता डुंगडुंग ने प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए तीन आर का कॉन्सेप्ट बताया और कहा कि प्लास्टिक को कम करना बहुत ही आवश्यक हो गया है. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कैंपस से सटे वन क्षेत्र में जाकर सफाई की. मौके पर डॉ अजीता गुलाब मिंज, अलविन लकड़ा एवं एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद थे.