नवनियुक्त बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का का धर्माध्यक्षीय अभिषेक व पदग्रहण समारोह आज

रोम से संत पापा के राजदूत आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली मुख्य रूप से शामिल होंगे. वहीं धर्माध्यक्षीय अभिषेक के मुख्य अभिषेककर्ता रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एवं सह अभिषेककर्ता सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप भिंसेंट बरवा व हजारीबाग धर्मप्रांत के बिशप आनंद जोजो होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 7:13 AM

गुमला धर्मप्रांत के नवनियुक्त बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का का धर्माध्यक्षीय अभिषेक व पदग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. धर्माध्यक्षीय अभिषेक व पदग्रहण समारोह आज (12 जनवरी) संत पात्रिक पारिश मैदान में होगा. समारोह में लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. बिशप डॉक्टर फादर लीनुस पिंगल एक्का गुमला धर्मप्रांत के तृतीय धर्माध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये हैं. समारोह में रोम से संत पापा के राजदूत आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली मुख्य रूप से शामिल होंगे. वहीं धर्माध्यक्षीय अभिषेक के मुख्य अभिषेककर्ता रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एवं सह अभिषेककर्ता सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप भिंसेंट बरवा व हजारीबाग धर्मप्रांत के बिशप आनंद जोजो होंगे. इसके साथ विभिन्न धर्मप्रांतों के 20 बिशप, 1000 पुरोहित, 2000 धर्मबहनों समेत लगभग 30 हजार की संख्या में ख्रीस्त विश्वासियों के शामिल होने की संभावना है.


अतिथियों में अतिथियों का होगा भव्य स्वागत

इधर, समारोह की तैयारियों के निमित्त गुमला में आयोजित होने वाले समारोह में पहुंचने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत व नृत्य, धर्माध्यक्षीय अभिषेक के दौरान कोयर गीत की अंतिम तैयारी की गयी. तैयारी को लेकर बिशप हाउस, संत इग्नासियुस, डॉन बॉस्को के पुरोहित, उर्सुलाइन, संत अन्ना समेत विभिन्न संस्थाओं की धर्मबहनें, केंद्रीय काथलिक सभा, काथलिक महिला सभा, काथलिक युवा संघ के सदस्य संत पात्रिक पारिश में मौजूद थे.

Also Read: एशिया के पहले आदिवासी बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का गुमला के इस गांव में हुआ था जन्म

Next Article

Exit mobile version