महिला से 75 हजार की ठगी, प्राथमिकी
महिला से 75 हजार की ठगी, प्राथमिकी
बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के खड़देवरी पतराटोली निवासी गौरी उरांव (पति स्व चंपा उरांव) ने 75 हजार की ठगी के संबंध में बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि सोमवार की सुबह बाइक से आये युवक ने उनसे व बेटे चुमनु उरांव से कहा कि तुमलोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला है. लेकिन अब तक ढलाई क्यों नहीं करायी हो.
जबकि पैसा मिल चुका है. पैसा, पासबुक व आधार कार्ड लेकर ब्लॉक चलो, बीडीओ साहब बुलाये हैं. इसके बाद युवक उन्हें अपनी बाइक से ही प्रखंड कार्यालय के पीछे सुनसान जगह डीएसपी कार्यालय के समीप ले गया. वहां उसने पैसा ले लिया अौर बोला का हम इसे गिनते हैं, तब तक तुम पासबुक व आधार कार्ड की फोटोकॉपी करा कर ले आअो. गौरी के अनुसार जब वह फोटोकॉपी करा कर लौटी, तो युवक गायब मिला.
घंटों इंतजार के बाद भी वह नहीं लौटा, तो ठगी का अहसास होने पर उसने इसकी जानकारी मुखिया सुनीता को दी. मुखिया उसे बीडीओ के पास ले गयी. फिर घटना की सूचना थाना को दी गयी. पुलिस जांच कर रही है. इधर, बीडीअो विजय कुमार सोनी ने प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सभी तरह की योजनाओं के लाभुकों से अपील की है कि किसी भी तरह के काम के लिए सीधे उनसे या प्रखंड कर्मी से मिलें. किसी के झांसे में ना आयें.
Post by : Pritish Sahay