रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, प्रेमिका से मिलने झारखंड पहुंचा बिहार का प्रेमी, पढ़िए कैसे पहुंच गया अस्पताल

Jharkhand News: प्रेमी की पहचान बिहार के आरा भोजपुर निवासी सहदेव पासवान के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गयी है. वह अस्पताल में इलाजरत है. बताया जा रहा है कि एक युवती गलती से बबलू के पास फोन कर दी. रॉन्ग नंबर पर बात हुई. इसके बाद युवक युवती से मिलने झारखंड आ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 12:09 PM

Jharkhand News: प्यार जाति-धर्म नहीं देखता. किसी का प्यार सफल होता है तो किसी को अधूरे रास्ते पर ही राह बदल लेनी पड़ती है. इसी प्रकार झारखंड की लड़की व बिहार के लड़के के प्यार की एक कहानी है. हालांकि अभी यह प्यार सफल नहीं हुआ है. लड़की अपने घर पर है और लड़का अस्पताल पहुंच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बिहार का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने झारखंड के गुमला पहुंच गया. इसके बाद उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है.

प्यार से अस्पताल तक का सफर

रॉन्ग नंबर पर हुई बात के बाद प्यार परवान चढ़ गया. दरअसल बिहार के एक लड़के को झारखंड की लड़की से रॉन्ग नंबर पर बातचीत हुई. बातों ही बातों में प्यार हुआ और प्यार परवान पर चढ़ गया. इसके बाद युवक प्रेमिका से मिलने गुमला के बसिया प्रखंड पहुंच गया. प्रेमिका से अनबन हुई तो युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक को गंभीर स्थिति में बसिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: दुमका में 2 लड़के व 1 लड़की ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, तीनों थे नाबालिग

जहर खाकर जान देने की कोशिश

प्रेमी की पहचान बिहार के आरा भोजपुर निवासी सहदेव पासवान के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गयी है. जहर खाने के बाद युवक कुछ बोल नहीं पा रहा है. वह अस्पताल में इलाजरत है. बताया जा रहा है कि बसिया प्रखंड के मोरेंग गांव की एक युवती का गलती से फोन बबलू के पास लग गया. रॉन्ग नंबर पर बात हुई. इसके बाद लंबे समय तक दोनों बातचीत करने रहे. फिर युवक युवती से मिलने झारखंड आ गया. प्रेमिका का घर खोजते हुए वह बसिया प्रखंड के मोरेंग गांव जा पहुंचा, जहां शुक्रवार की देर शाम को युवक ने प्रेमिका के घर के समीप जहर खा लिया. जहर खाने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया. कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा और उठाकर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस के पास मामला पहुंच गया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रामगढ़ के रजरप्पा में शादी के 6 दिन बाद नवविवाहिता ने थामा प्रेमी का दामन

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान

Next Article

Exit mobile version