मृत मजदूरों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये

छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले में दो मजदूरों की मौत का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:11 PM

आज गांव पहुंचेगा शव छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले में दो मजदूरों की मौत का मामला गुमला. छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिला स्थित केशकाल में सोमवार की दोपहर गुमला के दो मजदूरों की मौत नाला में दबने से हो गयी थी. इसकी सूचना पर मिशन बदलाव गुमला की टीम, मृतक के परिजन व ग्रामीण मंगलवार की सुबह कांकेर के केशकाल पहुंचे. मिशन बदलाव व परिजनों की उपस्थिति में कंपनी द्वारा मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं मृतक का शव ले जाने के लिए 50 हजार व मृतक के परिवार वालों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का चेक देने का आश्वासन दिया. इस पर मृतक के परिजनों ने सम्मानजनक मुआवजा की मांग को लेकर वहां के उपायुक्त के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि गुमला के कोटाम निवासी राजेश एक्का व पनसो निवासी संदीप महतो की मौत छत्तीसगढ़ के केशकाल में अंबिका प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में काम करने के दौरान नाला ढहने से हो गयी. उपरोक्त मृतक यहां मजदूरी करने आये थे. इस घटना से मृतक का पूरा परिवार बिखर गया है. कंपनी द्वारा उचित मुआवजा नहीं देने पर शव ले जाने से इंकार कर दिया. गुमला के लोगों का विरोध बढ़ता देख कंपनी ने दोनों मृतक के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का चेक व शव लाने का खर्च दिया. प्रशासन ने प्रक्रिया के तहत हर सुविधा देने की बात कही. इस संबंध में मृतक राजेश एक्का की भाभी सह कतरी पंचायत की पूर्व मुखिया अरुणा एक्का ने कहा कि मृतक पर ही पूरा परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी थी. हमारे विरोध के बाद कंपनी ने तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया. इसके उपरांत परिजन दोनों मृतक का शव लेकर छत्तीसगढ़ से निकल चुके हैं. बुधवार की सुबह अपने गांव पहुंचेंगे. इधर, गुमला के दो मजदूरों की मौत की सूचना जैसे मिशन बदलाव के संयोजक भूषण भगत को मिली. वे शीघ्र टीम का गठन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के केशलाल पहुंच मजदूरों की मौत की जांच की. इसके बाद अपनी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही प्रशासन से मिलकर उचित मुआवजा दिलवाया. भूषण भगत ने कहा है कि हमारी टीम गुमला प्रशासन से भी मुलाकात कर मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेगी. क्योंकि, दोनों मृतक मजदूर का परिवार गरीब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version