22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने खटिया को बनाया स्ट्रेचर, 5 KM पैदल चलकर नाबालिग मरीज को लाया अस्पताल, डाॅक्टर मिले नदारद

jharkhand news: गुमला के बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था देखने को मिली है. जंगल के ऊपर बसे हाडुप पाठ में एंबुलेंस आने की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने खटिया को स्ट्रेचर बनाया और 5 किमी पैदल ढोकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, यहां आने पर डॉक्टर की नदारद मिले.

Jharkhand news: यह है गुमला जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था. मरीज को खाट पर लेटाकर परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. वह भी विलुप्त प्रायः आदिम बृजिया जनजाति के मरीज को. मामला बिशुनपुर ब्लॉक का है. बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था से मरीज परेशान हैं. रविवार देर शाम को 5 किलोमीटर दूर जंगल के ऊपर बसे हाडुप पाठ शुगर मरीज मनीषा बृजिया (14 वर्ष) को ग्रामीण खाट पर लादकर बिशुनपुर अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सक नदारद पाये गये. ड्रेसर व नर्स द्वारा इलाज किया गया.

बिशुनपुर CHC में डॉक्टर नदारद

इधर, प्रखंड के चांपाटोली के पास एक घटना घटी. जहां दो बाइक सवार वसीम अख्तर (25 वर्ष) एवं जावेद अंसारी (35 वर्ष) महुआडांड़ निवासी बाइक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गये. उक्त दोनों लोहरदगा की ओर से आ रहे थे तभी बुद्धमनिया उराईन हरैया निवासी वृद्ध महिला को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक में सवार युवक व वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे आनन-फानन में बिशुनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां एक घंटे डॉक्टर नदारद रहे. ड्रेसर नर्स के द्वारा इलाज किया गया.

गुमला सदर रेफर

दोनों मरीज दर्द से तड़पते रहे. जिसके बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशुनपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने दो घंटे बाद नेतरहाट के डॉक्टर को फोन कर मामले की सूचना दी. जिसके बाद नेतरहाट के डॉक्टर बड़ाइक बिशुनपुर पहुंचे. यहां डॉक्टर के पहुंचने के बाद पेशेंट को गुमला सदर रेफर किया गया.

Also Read: नक्सली मूवमेंट की सूचना पर अलर्ट हुई गुमला पुलिस, सड़कों पर बढ़ायी पहरा, बॉर्डर इलाके में हो रही सघन जांच
स्वास्थ्य सुविधा पर करोड़ों खर्च, पर नहीं मिलता समुचित लाभ

बता दें कि सरकार बिशनपुर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है. इसके बावजूद चिकित्सकों की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में कई लोगों की जान जा रही है. इस संबंध में गुमला सिविल सर्जन को कॉल किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें