गुमला के इस किसान ने 35 हजार लोन लेकर की खेती, लेकिन नहीं हुई फसल, अब लोन चुकता करने के लिए करेगा मजदूरी
बसिया प्रखंड के टेंगरा जामटोली के किसान कार्तिक उरांव संकट में है. 18 गुम 1 में आलू की खेती को दिखाते किसान कार्तिक उरांव
गुमला : बसिया प्रखंड के टेंगरा जामटोली के किसान कार्तिक उरांव संकट में है. वह महिला मंडल से 35 हजार रुपये लोन लेकर एक एकड़ खेत में आलू की खेती की थी. परंतु नकली बीज देने के कारण उसका आलू की फसल नहीं हुई. सिर्फ पौधा निकला. पर आलू नहीं हुआ. इससे किसान परेशान हैं.
कार्तिक ने बताया कि वह गरीब किसान है. उसके पास पैसा नहीं था. गांव की महिला मंडल से वह 35 हजार रुपये लोन लेकर आलू की खेती की. सिसई प्रखंड के एक निजी दुकान से आलू का बीज व खाद खरीदी थी. परंतु एक एकड़ में लगाया गया आलू का बीज नकली था. जिस कारण आलू की फसल नहीं हुई. वह खेत को खोद कर देखा तो एक भी आलू नहीं हुआ था.
कार्तिक उरांव ने कहा कि अब वह लोन का पैसा चुकता करने के लिए दूसरे राज्य मजदूरी करने जायेगा. क्योंकि गांव में कोई काम नहीं है. समाजसेवी ईश्वर गोप ने कहा कि नकली बीज के कारण कई किसानों को परेशानी हो रही है. प्रशासन इसकी जांच करें.