गुमला के घाघरा प्रखंड में किसानों ने श्रमदान कर दो किमी नहर की मरम्मत की

ग्रामीण ने श्रमदान कर दो किमी नहर की शुक्रवार को मरम्मत की. प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला के आला अधिकारियों को हस्तलिखित आवेदन दिया नहीं हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2021 12:46 PM

गुमला : प्रखंड के टोटांबी गांव के दर्जनों ग्रामीण ने श्रमदान कर दो किमी नहर की शुक्रवार को मरम्मत की. टोटांबी डैम से निकलने वाले नहर जो बीते कई वर्षों से टूट चुका था. जिससे डैम का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा था. इधर उधर पानी बह रहा था. कई बार ग्रामीणों ने इसे बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला के आला अधिकारियों को हस्तलिखित आवेदन दिया. जिसके बाद भी नहर की मरम्मत नहीं की गयी.

अंत में किसानों ने श्रमदान कर टूटे हुए नहर की मरम्मत की. इस दौरान किसानों ने बताया कि एक दिन पूर्व गांव में बैठक कर निर्णय लिया गया कि टूटे हुए नहर की मरम्मत की जाये. ताकि खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सके. जिसके बाद गांव में ही चंदा कर पैसा इकट्ठा किया गया और श्रमदान कर नहर की मरम्मत की गयी.

किसानों ने बताया कि लगभग 10 हजार रुपये नहर मरम्मत करने में खर्च आया. जिसे चंदा कर चुकता किया गया. नहर मरम्मत करने में सीमेंट, बालू, चिप्स और पत्थर जैसे सामग्री की खरीदारी की गयी थी. श्रमदान करने वालों में सावन उरांव, करमा उरांव, पुजार उरांव, रामेश्वर उरांव, सुकरा उरांव, कमला उरांव, सोनवा उरांव, शंकर उरांव, बिरसा उरांव, बंधन उरांव सहित कई किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version