28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान बिक्री को लेकर गुमला के किसान नहीं दिखा रहे रुचि, 13 दिन में साढ़े 12 हजार क्विंटल धान की हुई खरीदारी

jharkhand news: गुमला के रजिस्टर्ड किसान धान बिक्री को लेकर विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं. 13 दिन में साढ़े 12 क्विंटल धान की खरीदारी लैंपस में हुई है. जिले में 26 लैंपस संचालित है.

Jharkhand news: गुमला जिला में लैंपसों के माध्यम से किसानों से धान खरीदने का कार्य चल रहा है. महज 13 दिनों (15 से 27 दिसंबर) में 184 किसानों से कुल 12540.32 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. बता दें कि किसानों से सरकारी दर पर धान खरीदारी के लिए जिले भर में 26 लैंपस संचालित है. इसके बावजूद कई किसान SMS के बाद भी लैंपस में धान नहीं बेच रहे हैं.

गुमला जिला के आदर, बनारी, बरवेनगर, बेलागढ़ा, भरनो, बिलिंगबिरा, चुंदरी, डहुपानी, डोंबा, डुमरी, गुमला, जैरागी, जोरी, कटकाही, खटखुरा, कोटाम, कुड़ो छत्तरपुर, लरंगो, मंझगांव, मेराल, पालकोट ब्लॉक कैंपस, सिसई, सुरहु, तेतरा, टोटांबी एवं उत्तरी पालकोट में एक-एक लैंपस संचालित है. जिसमें सबसे अधिक धान की खरीदारी गुमला लैंपस में हुआ है. यहां 21 किसानों से 2136.78 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है. वहीं, सबसे कम धान की खरीदारी बेलागढ़ा, डहुपानी, कटकाही व पालकोट ब्लॉक कैंपस लैंपस में हुआ है.

इन किसानों ने बेची धान

बेलागढ़ा लैंपस में 2 किसानों से 67.74 क्विंटल, डहुपानी लैंपस में एक किसान से 97.70 क्विंटल, कटकाही लैंपस में 2 किसानों से 75 क्विंटल और पालकोट ब्लॉक कैंपस लैंपस में एक किसान से 98.50 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. इसी प्रकार अन्य लैंपसों की बात करें, तो आदर लैंपस में 4 किसानों से 387.04 क्विंटल, बनारी लैंपस में 16 किसानों से 918.92 क्विंटल, भरनो लैंपस में 6 किसानों से 367.85 क्विंटल, बिलिंगबिरा लैंपस में 2 किसानों से 112 क्विंटल, चुंदरी लैंपस में 7 किसानों से 616.72 क्विंटल, डुमरी लैंपस में 11 किसानों से 441.22 क्विंटल, जैरागी लैंपस में 4 किसानों से 194.30 क्विंटल, जोरी लैंपस में 6 किसानों से 584.36 क्विंटल, खटखुरा लैंपस में 5 किसानों से 104.48 क्विंटल, कोटाम लैंपस में 12 किसानों से 974.10 क्विंटल, कुड़ो छत्तरपुर लैंपस में 21 किसानों से 940.40 क्विंटल, लरंगों लैंपस में 11 किसानों से 983.24 क्विंटल, सिसई लैंपस में 23 किसानों से 1638.92 क्विंटल, सुरहु लैंपस में 14 किसानों से 946.19 क्विंटल, टोटांबी लैंपस में 07 किसानों से 357.85 क्विंटल एवं उत्तरी पालकोट लैंपस में 497.17 क्विंटल धान का खरीदारी हुई है.

Also Read: New Year 2022: नये साल को लेकर गुमला का पिकनिक स्पॉट है तैयार, 6 प्रखंड के इन क्षेत्रों में जरूर घूमने आइये
पांच लैंपसों में धान की खरीदारी शुरू तक नहीं हुई

जिले के पांच लैंपसों जैसे बरवेनगर लैंपस, डोंबा लैंपस, मझगांव लैंपस, मेराल लैंपस व तेतरा लैंपस में अब तक धान खरीदारी शुरू भी नहीं हो सकी है. सबसे बड़ी बात कि बरवेनगर लैंपस में रजिस्टर्ड 96 में से 10, डोंबा लैंपस में रजिस्टर्ड 178 में से 30, मेराल लैंपस में रजिस्टर्ड 115 में से 10 और तेतरा लैंपस में रजिस्टर्ड 673 में से 20 किसानों को लैंपस में धान बिक्री करने के लिए SMS भी किया गया है. इसके बावजूद किसान लैंपस में धान बिक्री करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं, मझगांव लैंपस में 51 किसान रजिस्टर्ड हैं, लेकिन यहां के एक भी निबंधित किसान को धान बिक्री करने के लिए SMS नहीं किया गया है.

डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा

गुमला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कहा कि 15 दिसंबर को लैंपसों में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन होने के बाद से धान खरीदी का काम शुरू हो गया है. जिले के 26 लैंपसों में कुल 9678 किसान रजिस्टर्ड हैं. जिसमें से 184 किसानों से 12540.32 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है, जबकि शेष किसानों से धान खरीदारी का काम चल रहा है. डीसी शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देश पर सभी रजिस्टर्ड किसानों को SMS भेजा रहा है. साथ ही नये किसानों का लैंपस में रजिस्टर्ड भी किया जा रहा है, ताकि किसान समय पर अपने धान को लैंपस में बिक्री कर सके और समय पर किसानों का भुगतान भी सुनिश्चित किया जा सके.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें