जिले के किसान सौर ऊर्जा का ज्यादा उपयोग करें : महेंद्र

कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर ने 100 दिन कार्य योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:09 PM

बिशुनपुर. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर ने 100 दिन कार्य योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया. विकास भारती बिशुनपुर के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा उत्पादन से संबंधित किसान उन्मुख योजना पीएम कुसुम योजना को प्रोत्साहन प्रदान करना है. जिससे आने वाले दिनों में किसान सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकें एवं अन्य संसाधनों पर उनकी निर्भरता कम हो. वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना किसानों को अपनी बंजर भूमि पर स्थापित सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से ग्रिड को बिजली बेचने का विकल्प प्रदान करते हुए अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करती है. डॉक्टर कुमार ने बताया कि यदि पीएम कुसुम योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाता है, तो यह भारत में ऊर्जा सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिये सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत टिकाऊ आधार के रूप में आगे आ सकती है. यह योजना जहां किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है. वहीं पर्यावरण के लिए भी काफी हितकारी सिद्ध होगी. कार्यक्रम में 52 किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version