Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के पूर्व अध्यक्ष राधामोहन साहू की बेटी रीतिका कुमारी ने फैशन डिजाइनर के रूप में झारखंड में अलग पहचान बनायी हैं. रीतिका ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर चर्चा की और डिजाइन किये कपड़ों व अन्य सामग्री को राज्यपाल को दिखायीं. इससे राज्यपाल काफी प्रभावित हुए.
झारखंड के गुमला की बिटिया रीतिका कुमारी फैशन डिजाइनिंग को बढ़ावा देने में लगी हुई हैं. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान अपने द्वारा डिजाइन किये गये कपड़ों व अन्य सामग्री राज्यपाल रमेश बैस को दिखायीं. रीतिका के कार्य से राज्यपाल काफी प्रभावित हुए. उन्होंने रीतिका के फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कार्यों की काफी प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
आपको बता दें कि गुमला में पली-बढ़ी रीतिका फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद रांची में फैशन डिजाइनिंग को बढ़ावा देने में लगी हुई हैं. वे रांची के पुदांग रोड में स्फायर बिल्डिंग में स्वेकर डिजाइनर नामक बुटिंग शॉल, कपड़ा, सूट पीस आदि की बिक्री कर रही हैं. रीतिका ने बताया कि बहुत कम समय में उनके द्वारा डिजाइन की गयी सामग्री की मांग बढ़ी है. फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अन्य युवक-युवतियों को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra