पिता ने घर में रखे मुर्गा को खाया, तो पुत्र ने कर दी हत्या
बसिया थाना की ईटाम पंचायत के खटखुरा खरवाटोली गांव की घटना
प्रतिनिधि, बसिया(गुमला) गुमला में एक पिता ने घर में रखे मुर्गा को खा गया, तो गुस्से में उसके पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी. यह मामला बसिया थाना क्षेत्र स्थित ईटाम पंचायत के खटखुरा खरवाटोली गांव का है. गांव के रोशन डुंगडुंग ने अपने पिता बिरस डुंगडुंग (55) की लोहे के बसुला से सिर पर वार कर हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बसिया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं बसिया पुलिस ने आरोपी पुत्र रोशन डुंगडुंग को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पिता व पुत्र रविवार को खटखुरा बाजार गये थे. वहां से शराब पीकर दोनों बाजार से घर पहुंचे. इस बीच पुत्र ने पिता पर घर पर रखे मुर्गा को खाने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर पिता पुत्र आपस में झगड़ने लगे. इस दौरान पुत्र रोशन डुंगडुंग ने पास में रखे लोहे के बसुला से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है