14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर रामू विंसेंट मिंज का निधन, शोक

संत पात्रिक महागिरजा घर में आज 11 बजे मिस्सा पूजा होगी, दोपहर 1.30 बजे संत पात्रिक कब्रिस्तान में किया जायेगा दफन

गुमला.

संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के पूर्व एचएम सह एथलेटिक्स संघ गुमला के अध्यक्ष फादर रामू विंसेंट मिंज का बुधवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार थे. मांडर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. इधर निधन के बाद दोपहर 1.30 बजे उनके पार्थिव शरीर को संत पात्रिक स्कूल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. 18 जुलाई (गुरुवार) को दिन के 11 बजे संत पात्रिक महागिरजा में स्व फादर रामू विंसेंट मिंज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा (मिस्सा पूजा) होगी. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे संत पात्रिक कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को दफन किया जायेगा. फादर रामू विंसेंट मिंज के अंतिम दर्शन में पहुंचने वालों में गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का, गुमला नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, राजनील तिग्गा, फादर नीलम, फादर सीप्रियन, फादर मूनसन बिलुंग, फादर अगस्तुस कुजूर, फादर पात्रिक खलखो, फादर सामुएल, फादर प्रफुल्ल, फादर सिविल, फादर विलियम लकड़ा, फादर फुलजेंस, फादर रजत एक्का, फादर मतियस टोप्पो, फादर समीर डुंगडुंग, फादर जेवेरियानुस किंडो, फादर सिरिल, फादर अंथ्रेस लकड़ा, फादर इग्नेस, फादर जेफ्रेनियुस तिर्की, फादर कुलदीप, फादर अमृत मिंज, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर नवीन कुल्लू, फादर कुलदीप खलखो, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर रंजीत, फादर जोर्ज, फादर अगुस्टीन कुजूर, फादर कुलदीप खलखो, फादर अरविंद कुजूर, फादर नबोर मिंज, फादर रंजीत खलखो, सिस्टर मारिया स्वर्णलता कुजूर, सिस्टर हिरमिला, सिस्टर ललिता, सिस्टर मेरी डांग, सिस्टर अन्ना मेरी, सिस्टर एमेल्दा सोरेन, सिस्टर मंगला, सिस्टर अजीता टेटे, सिस्टर निर्मला एक्का, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर मधुरिमा, सिस्टर जेमा रोस मिंज, सिस्टर निर्मला स्टेला लकड़ा, सिस्टर आभा किशोरी एक्का, सिस्टर मंगला मिंज, सिस्टर कुमुदनी, सिस्टर मधुरा, सिस्टर लिमंत, सिस्टर सुमित्रा, सिस्टर नीतू, सिस्टर मंजेला, सिस्टर जसिंता, सिस्टर गुलाब, सिस्टर अनिला, सिस्टर शालिनी, धर्मप्रांतीय काथलिक सभा अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, दामिएन तोपनो, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, फ्रांसिस गुप्ता, हिलारूस लकड़ा, चंदन मिंज, प्रेम एक्का, किशोर तिर्की, महिला काथलिक सभा की अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, रजनी कुजूर, रजनी पुष्पा तिर्की, इरीना मिंज, विद्यानी लकड़ा, सेबेस्तियानी कुजूर, ज्योति सुमिता, मर्सीला खेस, मंजुला केरकेट्टा, अलमा खेस, सुमित तिग्गा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें