23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा क्षेत्र में फादर पीटर तिर्की का योगदान बहुमूल्य : बिशप

नवाटोली कब्रिस्तान में किया गया अंतिम संस्कार, मिस्सा पूजा की गयी

बसिया.

बारवे उवि चैनपुर के पूर्व एचएम, कोनबीर नवाटोली चर्च के पूर्व पल्ली पुरोहित सह चैनपुर भिखारिएट के पूर्व डीन फादर पीटर तिर्की के निधन से जिले में शोक की लहर है. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार नवाटोली कब्रिस्तान में किया गया. दफन क्रिया से पहले चर्च परिसर में पवित्र मिस्सा पूजा हुई. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का थे. बिशप ने कहा है कि फादर पीटर तिर्की आज हमारे बीच नहीं हैं. ईश्वर ने उन्हें अपने पास बुला लिया है. परंतु, समाज के लिए उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है. शिक्षा क्षेत्र में फादर पीटर तिर्की का योगदान बहुमूल्य रहा है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज व समाज के लोगों की सेवा के लिए लगा दिया था. मौके पर गुमला विधायक भूषण तिर्की, फादर सीप्रियन कुल्लू, रंजीत सिंह सरदार, मो लड्डन, कलीम अख्तर, अनिल एडवर्ड पन्ना आदि मौजूद थे. इधर, फादर सीप्रियन कुल्लू ने बताया कि फादर पीटर तिर्की लंबे समय से बीमार थे. उनका संत उर्सुला हॉस्पिटल कोनबीर नवाटोली में इलाज चल रहा था. फादर पीटर तिर्की की प्रारंभिक शिक्षा आरसी मवि नावाडीह में हुई. मैट्रिक तक की शिक्षा बारवे उवि चैनपुर में पूरी की. कॉलेज की पढ़ाई संत जेवियर कॉलेज रांची में पूरी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें