गुमला में बेटी को जहर खिलाकर मां खुद भी खायी, चार साल की बेटी की मौत, मां का चल रहा इलाज
गुमला जिले के कामडारा में बेटी को जहर खिलाकर मां खुद भी जहर खा ली. इससे चार साल की बेटी की मौत हो गयी, जबकि मां का इलाज चल रहा है.
गुमला: झारखंड के गुमला जिले के कामडारा में एक मां ने पहले बेटी को जहर खिलाया फिर खुद भी जहर खा लिया. इससे बेटी की मौत हो गयी, जबकि मां का इलाज चल रहा है. जहर खाने के बाद महिला ने पुणे में काम करने गये अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी. कामडारा पुलिस ने रविवार को उरूगुटू गांव निवासी गंगी कोंगाड़ी की चार वर्षीय पुत्री सृष्टि कोंगाड़ी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
चार साल की बेटी की मौत
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उरूगुटू गांव निवासी गंगी कोंगाड़ी तोरपा शहर में किराये पर रहती थी और बच्ची भी पढ़ती थी. शनिवार को वह शाम में तोरपा से उरूगुटू आयी थी. देर रात को गंगी कोंगाड़ी द्वारा अपने चार वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी को कीटनाशक खिला दी और खुद भी कीटनाशक खा ली. इसके बाद उसने अपने पति जीवन कोंगाड़ी को मोबाइल से सूचना दी. तब तक दोनों की हालत गंभीर हो गयी थी. ग्रामीणों ने दोनों को कामडारा अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां दोनों को रेफरल अस्पताल बसिया रेफर कर दिया गया. बच्ची की रेफरल अस्पताल बसिया मे इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया, जहां महिला इलाजरत है.
ऑटो पलटने से महिला की मौत, तीन घायल, एक रिम्स रेफर
इधर, गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के डाड़केशा बांध के पास ऑटो पलट गया. ऑटो पलट कर सड़क से 20 फीट नीचे जा गिरा. इससे ऑटो में सवार सिंगरौली गांव निवासी सीतामुनी देवी (60 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर मदन उरांव, पत्नी जूलिया उरांव, साली प्रमिला उरांव घायल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गय, जहां इनका इलाज चल रहा है.
जूलिया उरांव रिम्स रेफर
जानकारी के अनुसार सिंगरौली गांव से मदन उरांव अपने ऑटो में पत्नी जुलिया उरांव, साली प्रमिला उरांव व मृतक को लेकर अपने ससुराल सिसई प्रखंड के बुड़का गांव मेहमानी जा रहा था. ऑटो में प्रमिला उरांव की 9 साल की बेटी और 8 माह का बेटा भी था, परंतु उन्हें खरोंच भी नहीं आयी. मृतक की बेटी भी बुड़का गांव में रहती है. इसलिए वह भी इनके साथ बेटी के घर जा रही थी. दुर्घटना के बाद गांव के सदर व ग्रामीणों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, थानेदार अरविंद कुमार, एसआइ मंटू चौधरी, राजेंद्र यादव दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. थानेदार अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जूलिया उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया.