गुमला में सभी पर्व मिल-जुल कर मनाने की रही है परंपरा : एसडीपीओ
सर्वधर्म सद्भावना मंच के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह आयोजित
गुमला. सर्वधर्म सद्भावना मंच गुमला के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रूप में एसडीपीओ सुरेश यादव शामिल हुए. समारोह में सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दिया. मौदी. एसडीपीओ ने कहा कि त्योहार खुशियां लेकर आता है, जिसमें लोग एक-दूसरे से प्यार बांटते हैं. उन्होंने कहा कि गुमला में हर त्योहार को मिल-जुल कर आपसी सौहार्द्र के बीच मनाने की परंपरा रही है. इस परंपरा को हमेशा बरकरार रखें. नगर परिषद गुमला के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि खुशी की बात है कि समारोह में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. ऐसे कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द्र बढ़ता है. मौके पर मो खालिद शाह, एनएमपी श्रीवास्तव, सरदार रणजीत सिंह, रवींद्र सिंह, राजेश सिंह, अकील रहमान, सेत कुमार एक्का, प्रेम कुमार, प्रोफेसर बीएन पांडेय, मुरली मनोहर प्रसाद, अजय कुमार, इरफान अली, मोहम्मद शहजाद, देवदत्त भारती, मोहम्मद अनवर, शमीम खान, जबीउल्ला कव्वाल, रहमत कव्वाल, जमाल कव्वाल आदि मौजूद थे.
सरना झंडा बदली कार्यक्रम आयोजित
डुमरी. प्रखंड के बेलटोली गांव स्थित धूमकुड़िया भवन में सरना झंडी बदली कार्यक्रम संपन्न हुआ. पुराने सरना झंडे की पूजा-अर्चना कर उसे हटा नये झंडे की स्थापना की गयी. इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला पुरुष द्वारा सरना कीर्तन भजन किया गया. मौके पर अकलू भगत, जगरनाथ भगत, वीरेंद्र भगत, प्रभा देवी, एतवारी देवी, बेला देवी, बिमला कुजूर, जसिंता देवी, बिमला देवी, शशिकला देवी, संपत्ति देवी समेत समाज के कई महिला-पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
