गुमला में भीषण सड़क दुर्घटना, ऑटो व बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, महिला की मौत

रायडीह थाना के सिलम गांव के समीप ऑटो व बाइक में सीधी भिड़ंत से ऑटो सवार सिसई प्रखंड के अमकुली निवासी इंदर देवी (45) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 1:30 PM

रायडीह थाना के सिलम गांव के समीप ऑटो व बाइक में सीधी भिड़ंत से ऑटो सवार सिसई प्रखंड के अमकुली निवासी इंदर देवी (45) की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार बेंदोरा निवासी पवन तिर्की व बड़ा खटंगा निवासी इरफान तिर्की दोनों घायल हैं.

इस संबंध में मृतका के पति सहरू झोरा ने बताया कि वह और उसकी पत्नी इंदर देवी रविवार को अपने घर से रायडीह बरगीडाड़ अपने बेटे की शादी की बात करने जा रहे थे. इसी दौरान हम ऑटो से सिलम तक पहुंचे थे. तभी बाइक सवार तेज गति से आते हुए सीधे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मुझे किसी प्रकार का चोट नहीं आया है. घटना के बाद मैंने अपने घायल पत्नी को दूसरे ऑटो की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान इंदर देवी की मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों पवन तिर्की व इरफान तिर्की को दूसरा ऑटो से अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version