कोरोना के खिलाफ लड़ाई : लॉक डाउन में लोगों के लिए ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
गुमला जिला में स्कूलाजियम और गुमला जिला प्रशासन ने मिलकर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आरंभ किया है. जिसमें राज्य के किसी भी जिला व किसी भी स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद कोरोना संकट की इस घड़ी में घर में बैठे बच्चों का बौद्धिक विकास कराना है. इस प्रतियोगिता का विषय कोरोना के विरुद्ध लड़ाई दिया गया है.
गुमला जिला में स्कूलाजियम और गुमला जिला प्रशासन ने मिलकर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आरंभ किया है. जिसमें राज्य के किसी भी जिला व किसी भी स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद कोरोना संकट की इस घड़ी में घर में बैठे बच्चों का बौद्धिक विकास कराना है. इस प्रतियोगिता का विषय कोरोना के विरुद्ध लड़ाई दिया गया है.
Also Read: दो सांपों की लड़ाई देखने के चक्कर में बड़कागांव में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इस प्रतियोगिता को शुरू कराने की अनोखा पहल बेंगलुरु के नेशनल एरोस्पेस लेबोरेट्री में वैज्ञानिक रह चुके एवं माउंट एवरेस्ट लर्निंग फाउंडेशन के निदेशक साजिद हुसैन ने की है. साजिद ने प्रभात खबर के संवाददाता दुर्जय पासवान को बताया कि इस प्रतियोगिता के दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता लाना और साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना है.
दूसरा उद्देश्य यह है कि शहर और गांव में जो फ्लैक्स लगाये जाते हैं. वह वातावरण के लिए और मनुष्य के लिए बहुत ही हानिकारक है. इस प्रतियोगिता का एक प्रयास यह भी है कि फ्लेक्स की जगह बच्चों के बनाये पोस्टर लगाये जाएं और पर्यावरण की रक्षा की जाये. साजिद ने कहा कि ये भी प्रयास है कि हमारे समाज मे जो भी जागरूकता अभियान चलाया जाये, उसमें स्कूल के बच्चों से बनावाये गये पोस्टर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाये. स्कूलाजियम एक ओपन ऑनलाइन फ्री स्कूल भी चला रही है. जहां बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. इस प्रतियोगता में सभी छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते हैं.
प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है
प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है. पहले ग्रुप में चार से आठ वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में नौ से 11 वर्ष, तीसरे ग्रुप में 12 से 15 वर्ष व चौथे ग्रुप में 16 से 17 वर्ष के बच्चों को रखा गया है. इस ग्रुप के अनुसार बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
पोस्टर को ऐसे भेजें
प्रतिभागी अपने पोस्टर को ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. ई मेल आईडी schoolasium@gmail.com और schoolasiumorg@gmail.com पर पोस्टर को ईमेल किया जा सकता है. साथ ही व्हाट्सएप्प नंबर 8873066879, 9986221752, 9931575789, 7004455413 पर भी प्रतिभागी अपने द्वारा बनाये गये पोस्टर सेंड कर सकते हैं.