दो गुट में मारपीट, दो घायल
पनसो गांव की घटना
गुमला. टोटो थाना के पनसो गांव में दो गुट में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों में लुटो निवासी अकील अंसारी (35) व हमानत अंसारी (38) शामिल हैं. दोनों घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे सोमवार को बाइक से पनसो बाजार गये थे. पनसो बाजार पहुंचने पर जैसे बाइक को खड़ा कर उतरे, तभी अचानक आदम अंसारी, जहीर अंसारी, अफसर अंसारी, सतार अंसारी व दिलशाद अंसारी ने लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे हम सभी घायल हो गये.