गुमला.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत असनी पंचायत का भ्रमण किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. सर्वप्रथम गांव पहुंचने पर उपायुक्त का स्वागत किया गया. इसके बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण कराने, सरना स्थल बनवाने, पीएम आवास, नहर से सिंचाई की सुविधा बहाल करने, स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनवाने, तालाब व कुआं की मरम्मत कराने, अखाड़ा की मरम्मत कराने, धूमकुड़िया भवन बनाने, बिजली, पानी आदि को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंप सुविधाएं बहाल करने की मांग रखी. उपायुक्त ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को सभी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. सदर बीडीओ को गांव के लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओं व मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने गांव की महिला मंडल की महिलाओं से कहा कि आप विशेष रूप से लाभ लें और आत्मनिर्भर होकर काम करें. उन्होंने कहा कि आप आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे, तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे. कहा कि आप अपने बच्चों का नामांकन पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे संस्थानों में कराने की अच्छे से तैयारी करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन व समुदाय के बीच सीधा संवाद स्थापित होने से विकास कार्यों को नयी गति मिलेगी. ग्राम के विकास में सबसे अधिक ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत होती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि चंदाली कलेक्टर ऑफिस के सबसे नजदीक में है. जिला प्रशासन आपका सहयोग करेगा. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, अंचलाधिकारी हरीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है