पुलिस से उलझने वाले 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
दो लोगों पर नामजद व 40 अज्ञात पर केस दर्ज
दो लोगों पर नामजद व 40 अज्ञात पर केस दर्ज
गुमला.
गुमला सदर थाना के सअनि दाखिन बेसरा ने गुमला थाना में पुलिस से उलझने, अपशब्द कहने व सड़क जाम करने के मामले में दो लोगों पर नामजद व अज्ञात 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में दाखिन बेसरा ने कहा है कि रविवार की शाम को वह पुलिस जवान व चालक के साथ गश्ती पर थे, तभी सूचना मिली कि लोहरदगा रोड सोसो मोड़ के समीप कुछ लोगों ने साढ़े सात बजे सड़क जाम कर दी है. सड़क जाम की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देने के बाद दाखिन बेसरा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. दर्ज केस में कहा गया है कि सोसो मोड़ के समीप एक पेड़ गिरा हुआ था, जहां 30 से 40 लोग लाठी, डंडा व टांगी लेकर खड़े थे. जब पुलिस ने लोगों से सड़क जाम करने की बात पूछी, तो लोग उग्र हो गये व पुलिस से उलझ गये. इधर, सड़क में लोहरदगा से गुमला तरफ आने वाले वाहन तथा गुमला से लोहरदगा तरफ जाने वाले वाहन काफी संख्या में रोड पर थे. इसमें एंबुलेंस भी फंसे हुए थे. भीड़ का नेतृत्व केरकी महुआटोली के रमेश गोप व सोसो महलीटोली के भोला उरांव कर रहा था. दाखिन बेसरा के अनुसार वे लोग पुलिस से काफी अपशब्द भाषा का प्रयोग किया. काफी समझाने के बाद भी वे सभी नहीं मान रहे थे, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई. जब रात साढ़े 10 बजे सड़क से पेड़ हटाया गया, तब आवागमन सुचारू हुआ. दाखिन बेसरा ने सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है