बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सहायक विद्युत अभियंता गुमला हरी उरांव ने बुधवार की शाम को बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है.

सिसई. सहायक विद्युत अभियंता गुमला हरी उरांव ने बुधवार की शाम को बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के विरुद नामजद केस दर्ज कराया है. इन पर कुल 69601 रुपये का बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है. आरोपियों में गौरव कुमार, सीताराम उरांव, मधेश्वर उरांव, रितेश गोप, मुनेश्वर उरांव और फूलकुमारी देवी सभी कुम्हार मोड निवासी हैं. दर्ज केस में कहा गया है कि बिजली चोरी को लेकर सहायक अभियंता के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित कर मंगलवार को कुम्हार मोड़ व माघी स्कूल रोड में औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सभी नामजद लोगों के मकान में अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया. केवीए भार की जांच में रितेश गोप व मुनेश्वर उरांव के द्वारा 9709, फूल कुमारी देवी व सीताराम उरांव को 11650, गौरव कुमार 7768 और माधेश्वर उरांव को 19418 रुपये का अब तक बिजली चोरी करने की बात सामने आया है. छापेमारी दल में तकनीकी सहायक प्रदीप विश्वकर्मा, दिवाकर मिश्रा, अभय तिवारी, अमरजीत महतो व मजिस्टर गौड़ शामिल थे. अवैध बिजली चोरी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के बनागुटु, फारसामा कुम्हारी कापरी में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमे बिजली चोरी करने के आरोप में बनागुटु निवासी अजय सिंह, फारसामा लटयाटोली निवासी करलुस डुंगडुंग, कापरी निवासी रामचंद्र साहू एवं बालकिशुन साहू के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापामारी के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है. छापेमारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लु, गंगा ओहदार सहित संवेदक कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है