अपहरण व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज

दो आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:58 PM

गुमला.

पलामू जिले के उदयपुर गांव निवासी सचिन कुमार सिंह का अपहरण कर मारपीट व लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें गुमला थाना के कसीरा गांव निवासी विजय साहू व तिर्रा गांव निवासी अशोक साहू शामिल हैं. दोनों युवकों के पास से नकली पिस्तौल भी बरामद हुआ है. इस संबंध में सचिन कुमार सिंह ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर शहर के दो युवकों के खिलाफ अपहरण, लूटपाट, मारपीट व जान मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि वह रांची में रह कर किराया का वाहन चलता है. शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे वह अपने वाहन के साथ रेलवे स्टेशन रांची के पास खड़ा था. इस दौरान दो युवक उसके पास पहुंच कहा कि उसकी मां की तबीयत अधिक खराब है, जिसे रांची में भर्ती करना है. इसमें 2700 रुपये भाड़ा तय हुआ. दोनों युवक कसीरा निवासी विजय साहू व तिर्रा गांव निवासी अशोक साहू है. उसके बाद सभी लोग वाहन में बैठकर सिसई की ओर निकल पड़े. सिसई पहुंचने पर उपरोक्त दोनों युवक सिसई पहुंचने पर दाहिना रास्ता में चलने को कहा. इसके बाद वाहन को उक्त रास्ते में ले जाया गया. कुछ दूर जाने के बाद सुनसान रास्ता में उक्त दोनों युवक पेशाब करने का बहाना लगा कर वाहन को रुकवाया. इसके बाद अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर मारपीट की व आइफोन लूट लिया. वहीं एटीएम, पैन कार्ड 12 हजार रुपये नगद लूट लिये. आइफोन को ऑफ करने पर आइफोन ऑफ नहीं होने पर उसे तोड़ कर पानी में फेंक दिया. मेरे पॉकेट में एक और फोन था, जिसे उन्होंने लूट लिया. इसके बाद रस्सी से मेरा हाथ बांध कर व मुंह में तौलिया लपेट कर मुझे पीछे की सीट में बैठा दिया. इसके बाद वाहन को लेकर भंडरिया के पास पहुंचे. लेकिन सड़क किनारे एक बाइक खड़ा रहने पर किनारे से निकालते समय वाहन गिली मिट्टी में फंस गया. इसके बाद मेरे द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और मुझे बचाया. इसके बाद गुमला पुलिस को सूचना दी गयी. गुमला पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लिया. बरामद पिस्टल की जांच करने पर उसे नकली पाया. हालांकि पुलिस ने सचिन कुमार सिंह द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी में लगी है.

नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल

घाघरा.

घाघरा थाना के एक गांव की नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के आरोपी युवक को घाघरा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया. थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि घाघरा थाना के एक गांव की नाबालिग लड़की को युवक द्वारा भगा कर ले जाने के खिलाफ नाबालिग के पिता ने घाघरा थाना में लिखित आवेदन दिया था. इसमें नाबालिग के पिता ने बताया था कि टोटो दसईटोली गुमला निवासी धनेश्वर उरांव उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर विगत जून 2023 में भगाकर ले गया था. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. विगत 23 जुलाई 2024 को जब उसकी नाबालिग पुत्री घर लौटी, तो इस संबंध में जानकारी हुई. इसके बाद घाघरा थाना में उक्त आरोपी युवक के खिलाफ पिता ने लिखित आवेदन दिया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आज उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी पिता को भेजा जेल

गुमला.

सदर थाना के पतगच्छा गांव में अपनी मंदबुद्धि बेटी काजल कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता सरजू लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसने गरीबी का हवाला देकर उसके पालन पोषण में असमर्थता जाहिर करते हुए बेटी की हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version