19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक पर फायरिंग, भाग कर बचायी जान

घाघरा से गुमला आ रहा था युवक, तभी खटवा नदी के समीप कार सवार अपराधियों ने चलायी गोली

गुमला.

घाघरा थाना के नेतरहाट रोड निवासी राहुल कुमार साहू पर गुमला में गोली चली है. हालांकि गोली उसे नहीं लगी. कार से पीछा कर अपराधियों ने पीछे से गोली चलायी थी. पीड़ित युवक बाइक पर था. गोली किसने और क्यों चलायी, पता नहीं चला है. गोलीकांड के बाद राहुल डरा हुआ है. गुमला थाना के खटवा नदी के समीप गोली चलायी गयी है. लेकिन गोली नहीं लगी. गोली चलने के बाद राहुल भाग कर गुमला पहुंचा और अपनी जान बचायी. वह गुमला सदर थाना की जगह महिला थाना में घुस गया था. इसके बाद कुछ लोग पहुंचे, तो वह सदर थाना पहुंच कर हमले की जानकारी दी. राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी गुमला में समाहरणालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. अपनी पत्नी को लेने के लिए मैं साढ़े पांच बजे घाघरा से गुमला रवाना हुआ. करीब छह बजे खटवा नदी के समीप कार से पीछा कर कुछ अपराधियों ने गोली चला दी. इसके बाद सभी अपराधी खटवा नदी के पहले रास्ते में घुस कर भाग गये. गोली चलने के बाद मैं डर के मारे तेजी से बाइक चलाते हुए गुमला आया और महिला थाना में घुस गया. राहुल ने बताया कि उस पर गोली किसने चलायी, उसे पता नहीं है. हालांकि आठ बजे समाचार लिखे जाने तक राहुल ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया था.

ऑनलाइन दुकान से लैपटॉप चोरी, मामला दर्ज

गुमला.

शहर के पालकोट रोड गणेशपुर डीपा स्थित एक ऑनलाइन दुकान से शनिवार की अपराह्न 3:30 बजे एक लैपटॉप की चोरों चोरी ने कर ली. इस संबंध में पीड़ित दीपू बड़ाइक ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दीपू बड़ाइक ने कहा है कि गणेशपुर डीपा में ऑनलाइन दुकान संचालित करता है. शनिवार को 3:30 बजे दुकान से कुछ दूरी पर एक काम के सिलसिले में बात करने गया था. वापस आकर देखा, तो दुकान से एक सैमसंग का लैपटॉप चोरी हो चुका था. आसपास पूछने पर पता नहीं चला, जिसके बाद उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व अपना लैपटॉप बरामद कराने की गुहार लगायी है. उसने बताया लैपटॉप की कीमत 40 हजार है. साथ ही लैपटॉप में कई महत्वपूर्ण डाटा व दस्तावेज मौजूद है.

सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल, एक रिम्स रेफर

बसिया.

थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में बोड़ेकेरा निवासी कुलदीप धनवार (45), रोमियानुस इंदवार (24), अघरमा निवासी राकेश करकेट्टा (32), मुर्गा गांव निवासी पीयूष टोपनो (47) व कोनबीर निवासी झलकू महतो (55) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पहली घटना में रविवार देर शाम बाइक दुर्घटना में बोड़ेकेरा निवासी कुलदीप धनवार (45) व रोमियानुस इंदवार (24) घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना किदिरकेला गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से अघरमा निवासी राकेश करकेट्टा (32) घायल हो गया. तीसरी घटना केमताटोली गांव के समीप बाइक से गिर कर मुर्गा गांव निवासी पीयूष टोपनो (47) घायल हो गया. चौथी घटना अज्ञात दो पहिया वाहन की चपेट में आने से मोपेड सवार कोनबीर निवासी झलकू महतो (55) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पांचों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल अघरमा निवासी राकेश केरकेट्टा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

दान पेटी का ताला तोड़ने का विरोध

गुमला.

सरना प्रार्थना सभा गुमला 29 अक्तूबर को संपन्न सरना प्रार्थना सभा महासम्मेलन की समीक्षा बैठक सरना सम्मेलन मैदान में हुई. इसमें जिला समिति ने आय-व्यय की जानकारी दी गयी और पाया कि दान पेटी का ताला समीक्षा से पूर्व समिति के कुछ सदस्यों ने तोड़ दिया था. जबकि पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि दान पेटी का ताला समीक्षा बैठक के दिन ही जिला समिति, आयोजन समिति व समाज के बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में खोला जायेगा. लेकिन समाज के कुछ लोगों ने समय से पूर्व दान पेटी का ताला तोड़ कर समाज के पैसों का बंदरबांट कर लिया. विभिन्न स्रोतों से हुई सहयोग राशि की जानकारी भी नहीं दी गयी. बैठक में विभिन्न आदिवासी छात्रावास के भाई-बहन समेत समाज के लोग मौजूद थे.

वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल

गुमला.

टैंसेरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से पालकोट थाना के कुरूम जैराटोली निवासी सुक्खू खड़िया घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर आजसू के जिला युवा अध्यक्ष मनीष लायन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घायल युवक धनगांव गाजाटोली गांव से एक भगत के पास चावल दिखा कर झाड़-फूंक कराने गया था. इसके बाद साइकिल से वह अपने घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया.

कीटनाशक खाने से महिला गंभीर, रिम्स रेफर

घाघरा.

थाना क्षेत्र के छोटा अजियातू गांव निवासी चंचल देवी (35) ने सोमवार की सुबह कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक डॉ प्रेमचंद्र भगत ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद की वजह से उसने आवेश में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया.

दो सड़क हादसे में चार लोग घायल

रायडीह.

दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. घायलों में चेटर निवासी कार्तिक उरांव (29) व निरंजन एक्का (25) व ओरबेंगा चमरीडांड छत्तीसगढ़ निवासी अविनाश कुमार (30) व अजीत मिंज (32) शामिल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पागल कुत्ते ने छह स्कूली बच्चे समेत 10 लोगों को किया घायल

डुमरी.

डुमरी प्रखंड में एक पागल कुत्ते ने जम कर उत्पात मचाया. लोग घंटों तक दहशत में दिखे. डुमरी थाना के टांगरडीह से सीएचसी डुमरी के बीच में सोमवार को एक पागल कुत्ते के हमले से छह स्कूली बच्चे व तीन युवक व एक वृद्ध महिला घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चियां अपने घर जा रही थी. इस क्रम में रवींद्र नगर के पास एक पागल कुत्ता झाड़ी से अचानक निकल कर आया और बच्चियों पर हमला कर दिया, जिसमें अनुष्का बाड़ा (8), सानवी बखला (5), चेतना उरांव (8), मुस्कान तिर्की (8), अनन्या कुजूर (6), घायल कर दिया. वहीं दीपक उरांव (31) जो टांगरडीह गेहूं लेने गया हुआ था. उसको भी उछल के छाती में काट लिया. जबकि स्कूल से घर जा रहे अंजोर टोप्पो (15) को कमर व बायां हाथ के उंगली में कुत्ता ने काटा है. उसी समय अस्पताल के सामने मंदीप भगत (23) के होंठ में उछल के काट लिया, जो सड़क के किनारे खड़ा था. इसके अलावा शांति उरांव (62), आरती कुमारी (14) भी कुत्ते के हमले में घायल हो गये. पागल कुत्ता किसका था, पता नहीं चला. सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ अलबेल केरकेट्टा की देख रेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें