छेड़खानी के आरोप में पहले युवक की कर दी पिटाई फिर दुकान में लगायी आग, जानें क्या है मामला
सिसई थाना के लरंगो गांव में दो समुदाय में तनाव है. स्थिति खराब होने के बाद गुमला पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
सिसई थाना के लरंगो गांव में दो समुदाय में तनाव है. स्थिति खराब होने के बाद गुमला पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गांव के एक समुदाय विशेष के युवक ने एक नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की. हालांकि कुछ लोग दुष्कर्म करने की बात कह रहे हैं.
इसकी जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जम कर पीटा. उसकी दुकान को भी आग लगा दी. जिससे गांव में दो समुदाय में तनाव उत्पन्न हो गया. तनाव की सूचना के बाद शनिवार की देर शाम को एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, घाघरा व सिसई थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे.
प्रशासन ने सबसे पहले घायल युवक को घाघरा थाना उठा कर ले गयी. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. इसके बाद गांव के दोनों समुदाय के लोगों से बैठक कर मामले को शांत कराया. हालांकि दोबारा माहौल बिगड़ने की संभावना पर पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है. जानकारी के अनुसार गांव का एक युवक शराब पीने के मकसद से एक घर में गया था. जहां नाबालिग लड़की अकेली थी.
उसके माता पिता बाजार गये हुए थे. इसका गलत फायदा उठाते हुए युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की. लड़की किसी प्रकार घर से भाग कर बाजार पहुंची और अपने माता पिता को इसकी जानकारी दी. इस बात की जानकारी गांव के दूसरे लोगों को भी हुई. लोग एकजुट हुए और आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसे बेरहमी से पीटा गया. स्थिति ज्यादा बिगड़ने से पहले पुलिस पहुंच गयी और मामले को शांत कराया.