डॉक्टर आरबी चौधरी हत्याकांड में पांच आरोपी दोषी करार, कल सुनायी जायेगी सजा

गुमला जिला के सबसे चर्चित डॉक्टर आरबी चौधरी हत्याकांड में सोमवार को एडीजे-5 शशिनंद सिन्हा की अदालत ने पांच आरोपियों में चार आरोपी को हत्या का दोषी व एक को अपहरण में साजिशकर्ता के रूप में दोषी पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 1:35 PM

गुमला : गुमला जिला के सबसे चर्चित डॉक्टर आरबी चौधरी हत्याकांड में सोमवार को एडीजे-5 शशिनंद सिन्हा की अदालत ने पांच आरोपियों में चार आरोपी को हत्या का दोषी व एक को अपहरण में साजिशकर्ता के रूप में दोषी पाया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई सजा की बिंदु पर 22 दिसंबर को होगी. इस मामले में पांच आरोपियों में रूपेश गुप्ता, महावीर उरांव, अशोक उरांव, सूरज को हत्या के मामले में दोषी पाया गया है.

वहीं दीपक कुमार को अपहरण में साजिशकर्ता के रूप में दोषी पाया गया है. बताते चलें के उपरोक्त युवकों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से डॉक्टर आरबी चौधरी को 15 अप्रैल 2015 को गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित उसके क्लिनिक से रायडीह ले जाया गया था.

युवकों ने एक मरीज को देखने के लिए डॉक्टर को अपनी गाड़ी में ले गये. जहां से उसका अपहरण कर उसके परिजनों से फिरौती मांगी गयी थी. जिसके कुछ दिन के बाद डॉक्टर आरबी चौधरी का शव रायडीह थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत कर आरोपियों को गिरफ्तार की थी.

पूरे राज्य में आंदोलन हुआ था

डॉक्टर आरबी चौधरी गुमला में आरसीएच पदाधिकारी थे. युवकों ने उसका अपहरण के बाद लेवी का पैसा परिजनों से लेने के बाद भी डॉक्टर चौधरी की हत्या कर दी थी. क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला था. उस समय पूरे राज्य में डॉक्टर आंदोलन पर उतर आये थे. गुमला जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप कर दी गयी थी. सड़क जाम से लेकर कई तरह के आंदोलन हुआ था.

Next Article

Exit mobile version