पांच आइइडी बम बरामद, किया गया निष्क्रिय

आंजन हरिनाखाड़ जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाये गये थे बम

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:08 PM

गुमला.

गुमला से 25 किमी दूर आंजन हरिनाखाड़ जंगल में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों द्वारा बिछाये गये आइइडी बम को बुधवार को रास्ता खोद कर निकाला गया. इसके बाद जंगल में ही रांची से गुमला पहुंची बम निष्क्रिय टीम ने पांच बमों को निष्क्रिय किया है. सभी बम दो-दो किलो के थे. आशंका जतायी जा रही है कि वर्ष 2021 में उक्त बम बिछाये गये थे. बता दें कि हरिनाखाड़ गांव जाने वाले जिस रास्ते से पुलिस ने बम बरामद किया है. उसी रास्ते से चार माह पहले 35 पीस आइइडी बम बरामद कर निष्क्रिय किया गया था. गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गुमला पुलिस को हरिनाखाड़ गांव जाने वाले जंगली रास्ते पर बम होने की सूचना पर गुमला पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम का गठन कर नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सर्च ऑपरेशन चलाने के क्रम में हरिनाखाड़ जंगल में बम के होने का सत्यापन हुआ. सर्च अभियान के दौरान पाये गये दो-दो किलोग्राम के पांच जिंदा केन बम को झारखंड जगुआर की टीम ने नष्ट किया. गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिले को नक्सल व अपराध मुक्त करने के लिए लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखंड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्यधारा में शामिल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version