18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख घनफीट अवैध बालू जब्त

खनन विभाग ने चलाया छापामारी अभियान

खनन विभाग ने चलाया छापामारी अभियान

सिसई.

अवैध बालू उत्खनन को लेकर खनन विभाग गुमला ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पांच लाख घन फीट बालू जब्त किया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर खनन विभाग ने यह कार्रवाई की है. अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर बुधवार को डीएमओ विभूति कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सीओ नितेश खलखो व थानेदार संदीप कुमार यादव दल-बल के साथ पोड़हा, पोड़हा पहानटोली, मुरगू गांव व कोयल नदी किनारे औचक छापेमारी की. इस दौरान पोड़हा व पोड़हा पाहनटोली गांव में चार जगहों में भारी मात्रा में बालू का भंडारण पाया गया. अमीन व हल्का कर्मचारी दिलीप सिंह को बुला कर सभी भंडारण की मापी करायी गयी, जिसमें पांच लाख घनफीट अवैध बालू पाया गया. इसके बाद बालू को जब्त कर लिया गया. वहीं मुरगू गांव में छापामारी के दौरान बालू नहीं मिला. अधिकारियों की इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.

आग से झुलसी वृद्ध महिला, इलाजरत

पालकोट.

नाथपुर पंचायत के ढोलवीर हर्राटोली गांव निवासी सुभाती देवी (60) बुधवार की दोपहर चूल्हा में गिरने से झुलस गयी. युवक नवल सिंह व सुमित सिंह ने एंबुलेंस से सीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोपहर में सुभाती देवी खाना पकाने के दौरान चूल्हा पर गिर गयी, जिससे उसका चेहरा व शरीर के कुछ हिस्से झुलस गये.

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, जेल

पालकोट.

थाना क्षेत्र की बघिमा पंचायत के टुकूटोली गांव निवासी पंकज साहू (18) को 2018 में हुए मारपीट करने को लेकर बुधवार को पालकोट पुलिस मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार मो जहांगीर ने बताया कि अभियुक्त पंकज साहू अपने गांव में 2018 को मारपीट की थी. कोर्ट द्वारा वारंट नोटिस भेजा गया था. इस निमित्त पालकोट पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पंकज साहू को पुलिस हिरासत में लेते हुए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल जांच कराते हुए गुमला जेल भेज दिया.

तालाब से मिला युवक का शव

बिशुनपुर

. घाघरा पंचायत स्थित घाघरा गांव के तालाब से बुधवार को बिशुनपुर पुलिस ने जोरी निवासी मनुलाल उरांव (36) का शव बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बुधवार की दोपहर जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव घाघरा तालाब में है, जिसकी सत्यता के लिए पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जोरी निवासी मनुलाल के रूप में उसकी पहचान की गयी. मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मनुलाल मानसिक रूप से बीमार था और वह रविवार को बनालात बाजार गया हुआ था, जहां से शराब पीने के बाद वह घर नहीं आया. इस दौरान तालाब में गिरने से संभवत उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पुलिस यूडी का मामला दर्ज कर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

हाइवा चालक घायल, रिम्स रेफर

गुमला

. सिसई थाना के नागफेनी स्थित टोल प्लाजा के समीप सड़क हादसे में आरकेडी कंपनी का हाइवा चालक सह महावीर नगर खलारी निवासी उमेश सिंह (50) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उमेश सिंह बुधवार की शाम नागफेनी स्थित टोल प्लाजा के समीप पैदल सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात बाइक सवार द्वारा उसे पीछे से धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें