16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें : उपायुक्त

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें : उपायुक्त

गुमला. सड़क सुरक्षा माह (एक जनवरी से 31 जनवरी तक) के तहत आमजनों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, पीडी आइटीडीए रीना हांसदा, एनडीसी ललन कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप व डीएसपी बीरेंद्र टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता लाना है. अभी सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रम होंगे. सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं, ताकि आमजन सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. इससे न केवल जानमाल की हानि से बचेंगे, बल्कि सड़क हादसे के बाद होने वाली परेशानियों से भी बच सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि इस माह में सड़क सुरक्षा को लेकर रैली नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सघन वाहन जांच अभियान चलाये जायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग आदि की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है. उपायुक्त ने अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहे और दूसरों की भी सुरक्षा करें. मौके पर मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप कुमार तिर्की व सड़क सुरक्षा टीम मौजूद थे.

योजनाओं को ग्रामसभा की स्वीकृति के बाद प्रस्तावित करें : डीसी

गुमला. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने बिशुनपुर अंचलाधिकारी को जीएम लैंड से संबंधित प्रस्ताव और उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) प्रस्तुत करने तथा ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों की सर्वसम्मति से लिखित प्रस्ताव प्राप्त करने, प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने, चिरोडीह, सेरका, गुरदरी जैसे क्षेत्रों में अधिक योजनाएं स्वीकृत करने, टाना भगत स्कूल में शौचालय निर्माण, चहारदीवारी निर्माण समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करने, हाड़ुप क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवा शुरू करने, पुल और सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए उनकी योजना तैयार करने तथा जिले के विभिन्न खनन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिया. वहीं ग्राम मुखियाओं द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की समीक्षा में उपायुक्त ने सड़क को सुविधाजनक और टिकाऊ बनाने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा उपायुक्त ने विभिन्न अन्य विकासात्मक योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया और सभी योजनाओं को ग्रामसभा की स्वीकृति के पश्चात प्रस्तावित करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, खनन पदाधिकारी, डीएसपी गुमला, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

गुमला में झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कल

गुमला. गुमला में झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा गुमला का चुनाव पांच जनवरी को है. गुमला थाना के बगल स्थित न्यू पुलिस क्लब में चुनाव होगा. चुनाव में दो गुट है. दोनों गुट चुनाव जीतने को लेकर अपना-अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हैं. इधर चुनाव को लेकर बीते 15 दिनों से गुमला में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. दूसरी तरफ चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है. चुनाव कराने के लिए स्टेट से पर्यवेक्षक गुमला भेजा जायेगा. चुनाव पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इधर, चुनाव मैदान में दो गुट आमने-सामने हैं. दोनों गुट में सीधी टक्कर होगी. हार व जीत का अंतर काफी कम होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद के लिए साजेंट मेजर अभिमन्यु कुमार व पुअनि हिमांशु शेखर सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए पुअनि लिखन हेंब्रम व सुकरा भगत, सचिव पद के लिए सअनि मनोज पासवान व सअनि वीरेंद्र प्रसाद बीरू, कोषाध्यक्ष पद के लिए पुअनि विनय कुमार महतो व सअनि रवींद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पद के लिए सअनि थॉमस केरकेट्टा व सअनि मोहम्मद इशहाक अंसारी आमने-सामने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें