लीजेंड कप सीजन-टू नाइट क्रिकेट मैच की तैयारी शुरू

लीजेंड कप सीजन-टू नाइट क्रिकेट मैच की तैयारी शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:29 PM

गुमला जिले के अलावा लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी व छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की टीम भाग लेंगीगुमला. शहर के तेलंगा खड़िया स्टेडियम में लीजेंड कप सीजन-टू नाइट क्रिकेट मैच (फरवरी अंतिम सप्ताह व मार्च के प्रथम सप्ताह) होने जा रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में गुमला जिले के अलावा लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी व छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की टीम भाग लेंगी. सभी मैच दूधिया रोशनी में कैनवास बॉल से खेले जायेंगे. ग्राउंड में स्क्रीन लगाया जायेगा, जिससे मैच स्क्रीन पर भी देख सकेंगे. इसके अलावा कई सोशल मीडिया चैनल में मैच लाइव दिखाया जायेगा. यह मैच मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला द्वारा आयोजित है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बुधवार को मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला के पदाधिकारियों की बैठक शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में हुई. मौके पर प्रतियोगिता को और कैसे बेहतर बनाया जाये. इस पर विचार-विमर्श किया गया. सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि शहर में जगह-जगह फ्लैक्स लगाये जायेंगे, जिससे मैच का प्रचार-प्रसार हो सके. ग्राउंड को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. ग्राउंड में भी रात्रि कैंटिन लगेगी, जहां दर्शकों व खिलाड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था रहेगी. बाजार मूल्य पर कैंटिन का लाभ लोग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के संयोजक रोहित उरांव उर्फ विक्की ने कहा है कि गुमला में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने व नशामुक्त गुमला अभियान के तहत यह मैच वर्ष 2024 में शुरू किया गया था. 2024 में डे मैच हुआ था. परंतु, गुमला के दर्शकों व खिलाड़ियों की मांग पर इस बार नाइट मैच का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूसरे जिले के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है. इससे मैच का भव्य आयोजन किया जा सके. उन्होंने गुमला के खेल प्रेमियों से अपील की है कि मैच का आनंद लेने के लिए ग्राउंड जरूर आयें. हर दिन मैच शाम छह बजे से शुरू हो जायेगा जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा. अखिलेश कुमार, विजय नायक व मुकेश पांडया ने कहा कि सड़क सुरक्षा व नशामुक्त गुमला अभियान के तहत यह मैच हो रहा है. दो दिनों तक रात्रि में गुमला शहर के प्रबुद्ध टीमों के बीच फैंसी मैच भी होगा. बैठक में क्लब के कई खिलाड़ी मौजूद थे.

नप प्रशासक से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल गुमला नगर परिषद के प्रशासक सार्जेन मरांडी से मुलाकात की. शहर की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी है. शहर में साफ-सफाई समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई. अध्यक्ष ने कहा कि बाजारटांड़ में पंजाबी गली से लेकर बाजार को जोड़ने के लिए जो पीसीसी रोड है, जिसे दीवार देकर बंद कर दिया गया है. इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. उक्त दीवार में एक द्वार खोलने की मांग की की गयी. मौके पर सचिव बबलू वर्मा, प्रणय साहू, प्रतीक अग्रवाल, इम्तियाज मिनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version